• Hindi News
  • Local
  • Himachal
  • Shimla
  • 40 Thousand Students Will Give Exam In HPU.PG First, Third And Fifth Semester Exams Will Be Held, Fill The Exam Form By 3 December

HPU में PG कोर्स की परीक्षाएं 15 दिसंबर से:40 हजार स्टूडेंट्स देंगे पहले-तीसरे और 5वें सेमेस्टर के एग्जाम, 3 दिसंबर तक करें अप्लाई

शिमला4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी में पोस्ट ग्रेजुएट की परीक्षाएं 15 दिसंबर से शुरू होने वाली हैं। इसके लिए प्रशासन की ओर से शेड्यूल तैयार किया जा रहा है। इस बार PG के लगभग 40 हजार स्टूडेंट एक साथ एग्जाम देंगे। हिमाचल के पीजी कॉलेजों के एग्जाम भी यूनिवर्सिटी के तय नियमों के तहत ही होंगे। पीजी के पहले, तीसरे और 5वें सेमेस्टर के एग्जाम के लिए 3 दिसंबर तक परीक्षा फॉर्म भरे जा सकते हैं।

हम परीक्षाएं करवाने के लिए तैयार, स्टूडेंट फॉर्म भर लें: COE
HPU के परीक्षा नियंत्रक डॉ. जेएस नेगी का कहना है कि परीक्षाओं के लिए सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस बार परीक्षाओं को दिसंबर में करवाने की तैयारी है। छात्रों को परीक्षा फॉर्म 3 दिसंबर तक भरने होंगे। इस संबध में अधिसूचना जारी कर दी गई है।

प्रोफेशनल के साथ डिग्री कोर्स के एग्जाम होंगे
HPU में MSC (फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी, ज्योग्राफी, मैथेमेटिक्स), MA (फिजिकल एजुकेशन, इंग्लिश, सोशल वर्क), MEd, DHRD, PGDMC, LLB (3 वर्षीय), MABE, MA (हिंदी ट्रांसलेशन, संस्कृत, म्यूजिक, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, लोक प्रशासन, राजनीति विज्ञान, साइकोलॉजी, इतिहास, विजुअल आर्ट (पेंटिंग) योगा स्टडीज, ग्रामीण विकास और MCOM कोर्स के लिए एग्जाम होंगे।