राजधानी शिमला में 2 साल बाद लाइट, कैमरा और एक्शन की आवाज सुनने को मिली। जी हां 2 साल बाद शिमला में बॉलीवुड फिल्म के सीन फिल्माए गए। बॉलीवुड के स्टार नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी फिल्म अद्भुत की शूटिंग के लिए यहां पहुंचे। उनके साथ अभिनेत्री डायना पेंटी भी यहां पर मौजूद रही।
अभिनेत्री डायना पेंटी भी पहुंची
फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ कॉकटेल मूवी से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली अभिनेत्री डायना पेंटी भी नजर आई। इस फिल्म को शब्बीर खान निर्देशित कर रहे हैं ।पूरी यूनिट ने रिज मैदान स्कैंडल प्वाइंट चर्च, माल रोड, आशियाना रेस्टोरेंट के आसपास फिल्म के शॉट फिल्माए।
पुराने स्कूटर में डायना से मिलने पहुंचे नवाज़ुद्दीन सिद्धकी
शिमला के ऐतिहासिक चर्च के सामने फिल्माए एक सीन में नवाजुद्दीन सिद्दीकी पुराने स्कूटर पर डायना से मिलने पहुंचे। अभी हिमाचल में प्रोडक्शन की टीम कुछ और समय रहेगी, क्योंकि शिमला के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल नारकंडा और मनाली में भी फिल्म की शूटिंग होगी। फिल्म के डायरेक्टर शब्बीर खान ने कुछ दिन पहले ही इस फिल्म का टीजर लांच किया था। यह फिल्म 2022 में बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।
लोगों की भीड़ भी उमड़ी शूटिंग देखने
काफी संख्या में लोगों की भीड़ भी रिज के आसपास शूटिंग देखने के लिए एकत्रित हो गई। चर्च के सामने डायना पेंटी से मिलने के लिए पुराने स्कूटर पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने अंदाज में कई शॉट्स दिए
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.