हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) की ओर से ली जाने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा (TET) की परीक्षा के लिए आज से आवेदन कर सकते हैं। 22 नवंबर तक आवेदन करने की अंतिम डेट है। 10 दिसंबर से एग्जाम शुरू हो जाएंगे।
बोर्ड की वेबसाइट www.hpbose.org पर TET के लिए अप्लाई कर सकते हैं। लेट फीस 300 रुपए लगेगी। इसके लिए 23 से 25 नवंबर तक आवेदन किया जा सकता है। 26 व 27 नवंबर को आवेदनों की छंटनी होगी।
8 सब्जेक्ट के लिए अप्लाई कर सकेंगे
8 विषयों, जिसमें JBT, TGT आर्ट्स, मेडिकल, नॉन मेडिकल, भाषा अध्यापक, शास्त्री, पंजाबी व उर्दू TET के लिए आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।
जनरल कैटेगरी के लिए 800 रुपए फीस
शिक्षा बोर्ड सचिव डॉ. मधु चौधरी ने बताया कि आवेदन के लिए जनरल कैटेगरी के लिए 800 रुपए और अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और दिव्यांग वर्ग के लिए आवेदन फीस 500 रुपए रखी है। अगर किसी अभ्यर्थी को कैटेगरी व सब कैटेगरी में सुधार करवाना हो तो वह बोर्ड कार्यालय में एप्लिकेशन दे सकता है।
ऐसे रहेगा एग्जाम का शेड्यूल
- 10 दिसंबर को JBT अध्यापक पात्रता परीक्षा का समय 10 से 12:30 व शास्त्री TET का समय 2 बजे से 4:30 बजे रहेगा।
- 11 दिसंबर को TGT नॉन मेडिकल की परीक्षा सुबह 10 से 12:30 व LT 2 से 4:30 बजे तक होगी।
- 18 दिसंबर को TGT आर्ट्स सुबह 10 से 12 व TGT मेडिकल 2 बजे से 4:30 रहेगा। पंजाबी TET सुबह 10 से 12:30 बजे व उर्दू TET 2 से 4:30 बजे रहेगा।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.