शिमला की सड़कों पर कम हुआ ट्रैफिक:वापस जा रहे टूरिस्ट, गाड़ियों का फ्लो कम हुआ, बाइपास होकर भेजी जा रही

शिमला5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हिमाचल की राजधानी शिमला में देर शाम को ट्रेफिक थोड़ा कम हुआ, जिससे लोगों ने राहत ली। पुलिस की ओर से बाइपास होकर गाड़ियों को भेजा गया हैं। इससे शहर के अंदर जाम कम हुआ हैं। शिमला से कई टूरिस्ट नए साल का जश्न मनाकर वापस जा रहे हैं, इससे दिन के समय पूरा शहर जाम हो गया था। बीते 24 घंटे में शिमला में लगभग 12 हजार गाड़ियां पहुंची।

शिमला में विक्ट्री टनल के पास सबसे ज्यादा जाम लगता हैं।
शिमला में विक्ट्री टनल के पास सबसे ज्यादा जाम लगता हैं।

टूरिस्ट ज्यादातर बाइपास का प्रयोग करें
शिमला पुलिस का कहना है कि ज्यादातर टूरिस्टों को वापस जाने के लिए बाइपास रोड का इस्तेमाल करना चाहिए। यहां पर जाम कम लगेगा, जबकि शिमला शहर के अंदर सर्कुलर रोड पर एक साथ गाड़ियों के जमावड़े से जाम लगता है। टूटीकंडी, भट्टाकुफर और ढली बायपास से पर्यटक सीधे शोघी पहुंच सकते हैं।

यहां लगता है सबसे ज्यादा जाम
शिमला में सबसे ज्यादा जाम की परेशानी 103 रोड से विधानसभा, छराबड़ा से ढली, संजौली से पुराना बस स्टैंड, बालूगंज से समरहिल तक है। दोनों तरफ से ट्रैफिक का फ्लो बढ़ने से यहां पर जाम की स्थिति बनती है। कई जगह बेतरतीब पार्किंग भी होती है। इस कारण भी अकसर जाम लग जाता है।

103 के पास भी वाहनों की लंबी कतारें लगी रहती हैं।
103 के पास भी वाहनों की लंबी कतारें लगी रहती हैं।

ओल्ड बस स्टैंड से न्यू बस स्टैंड के लिए शटल बसें
सुबह 7 बजे से ही ओल्ड बस स्टैंड से लेकर न्यू बस स्टैंड टूटीकंडी के लिए HRTC की ओर से शटल बसें शुरू कर दी गई हैं। ऐसे में रिज, माल रोड, लक्कड़ बाजार, संजौली और ढली एरिया से आने वाले लोग शटल बसों के माध्यम से सीधे न्यू बस स्टैंड पहुंच सकते हैं। इससे वे ट्रैफिक जाम से भी बच सकते हैं।

खबरें और भी हैं...