हिमाचल में कांग्रेस सरकार द्वारा भाजपा सरकार के कार्यकाल में खोले गए 619 सरकारी संस्थाओं को बंद करने के विरोध में भाजपा संबंधित जिलों में हस्ताक्षर अभियान शुरू करेगी। इन संस्थाओं को बंद करना के विरोध में भाजपा 25 जनवरी से 15 फरवरी तक हस्ताक्षर अभियान चलाएगी। यह निर्णय आज भाजपा विधायक दल की बैठक में लिया गया।
बैठक में 15 फरवरी से 28 फरवरी तक जिला मुख्यालय पर भाजपा विरोध प्रदर्शनों का आयोजन करेगी जिसमें नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर विशेष रूप में उपस्थित रहेंगे। विधायक दल की बैठक विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई।
भाजपा प्रवक्ता ने कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने बताया कि अभी तक प्रदेश की कांग्रेस सरकार 32 बिजली बोर्ड के कार्यालय बंद कर चुकी है ,इसी प्रकार 291 स्वास्थ्य संस्थान पीएचसी पर ताले लग चुके हैं, 3 तहसीलों को बंद कर दिया गया है, 20 उप तहसीलों को भी बंद कर दिया गया, 9 कानूनगो सर्कल भी बंद कर दिए गए हैं, इसी प्रकार 80 पटवार सर्कल, 17 ITI 2 श्रम एवं रोजगार विभाग के कार्यालय, 2 रेवेन्यू सब डिवीजन, 16 पीडब्ल्यूडी सर्कल डिवीजन सब डिवीजन, 18 SDPO पुलिस स्टेशन पुलिस पोस्ट , 3 आयुर्वेद अस्पताल, 41 आयुर्वेदा स्वास्थ्य केंद्र 32 जल शक्ति विभाग के कार्यालय ,11 बि डि ओ दफ्तर और 40 अन्य विभागों को भी बंद कर दिया गया है।
फिजूलखर्ची बढ़ाने के लिए सरकार ने नई प्रथा की शुरू
रणधीर शर्मा ने कहा कि फिजूलखर्ची में कांग्रेस पार्टी काफी आगे चल रही है छोटे से प्रदेश में मुख्यमंत्री के बाद उपमुख्यमंत्री की भी घोषणा कर नई प्रथा शुरू कर दी है। प्रदेश में 7 मंत्रियों के साथ 6 CPS की भी नियुक्ति कर दी गई, इससे प्रदेश पर आर्थिक बोझ बढ़ा है।
डीजल के रेट बढ़ने से बढ़ी महंगाई
राजनीतिक नियुक्तियों की दृष्टि से 4 ऐसे पद वितरित कर दिए गए हैं, जिनको कैबिनेट रैंक दिया गया है।इससे भी हिमाचल प्रदेश पर आर्थिक बोझ पड़ा है। उन्होंने कहा कि सरकार हिमाचल प्रदेश की जनता पर महंगाई का बोझ बढ़ाने का कार्य कर रही है, जिस प्रकार से सरकार ने डीजल पर 3 रुपए प्रति लीटर रेट बढ़ाया उसके कारण हिमाचल प्रदेश में महंगाई दर बढ़ रहा है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.