हिमाचल में कांग्रेस के टिकट होल्ड:हाईकमान ने बनाई 3 मेंबरी कमेटी, यंग ब्रिगेड के इस्तीफे की चेतावनी के बाद रोका ऐलान

शिमला7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

कांग्रेस ने बगावत की आशंका को देखते हुए हिमाचल विधानसभा चुनाव में 57 सीटों पर कैंडिडेट तय होने के बावजूद उम्मीदवारों की पहली लिस्ट को होल्ड कर दिया। अखिल भारतीय कांग्रेस की प्रवक्ता अलका लांबा ने बताया कि रविवार को पार्टी टिकटों की सूची नहीं आएगी। हालांकि रविवार सुबह खुद लांबा ने ही 57 टिकटों की लिस्ट आने की जानकारी दी थी।

बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और चौपाल के पूर्व विधायक डॉ. सुभाष मंगलेट की खुली बगावत के बाद पार्टी हाईकमान ने टिकटों की लिस्ट टालने का फैसला किया।

3 मेंबरी कमेटी गठित

हिमाचल की जिन विधानसभा सीटों पर टिकटों को लेकर ज्यादा विवाद है, वहां सहमति बनाने के लिए हाईकमान ने दीपादास मुंशी, मुकुल वासनिक और कांग्रेस के हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला की अगुवाई में एक तीन सदस्यीय कमेटी बना दी है। अब यह कमेटी विवादित सीटों पर दोबारा चर्चा कर टिकट के लिए CEC को अपनी सिफारिश देगी।

इससे पहले यह कमेटी संबंधित सीट पर टिकट के सभी दावेदारों से राय-मशविरा भी करेगी।

सूत्रों की मानें तो कई सीटों पर पार्टी को टिकट बदलने के लिए दवाब बनाया जा रहा है। पार्टी ने फिलहाल 57 टिकट तय कर रखे हैं। संभव है कि कुछ एक सीटों पर पार्टी बगावत रोकने के लिए टिकट में फेरबदल कर सकती है। ऐसे में अब कांग्रेस के टिकटों की पहली सूची के लिए कम से कम कल तक का इंतजार करना होगा।

इन सीटों पर बढ़ा विवाद

छह सीटों मनाली, कुटलेड़ह, शिमला शहरी, सुलह, देहरा और हमीरपुर में विवाद ज्यादा बड़ गया है। इन्हें लेकर आज दिल्ली में दोबारा सेंटर इलेक्शन कमेटी की बैठक हुई है। इन्हें मिलाकर 11 सीटों के टिकट अभी फाइनल होने हैं। इनकी सूची सूची दो दिन के भीतर आएगी।

इनके नाम पर बनी सहमति

सूत्रों की मानें तो नालागढ़ से बाबा हरदीप सिंह, गगरेट से राकेश कालिया, चिंतपूर्णी से कुलदीप कुमार, बिलासपुर सदर से बंपर ठाकुर, ठियोग से कुलदीप राठौर, भरमौर से ठाकुर सिंह भरमौरी के नाम पर आज सहमति बनी है। इनका सिंगल नाम तय किया गया है।

इनके टिकट पहले से फाइनल

शिमला जिला के जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र से रोहित ठाकुर, रोहड़ू से एमएल बरागटा, रामपुर से नंदलाल, कसुम्प्टी से अनिरुद्ध सिंह और शिमला ग्रामीण से विक्रमादित्य सिंह की टिकट फाइनल है।

वहीं प्रदेश की सत्ता की चाबी तय करने वाले कांगड़ा जिला के पालमपुर विधानसभा क्षेत्र से आशीष बुटेल, फतेहपुर से भवानी सिंह पठानिया, नूरपूर से अजय महाजन, ज्वाली से चंद्र कुमार, नगरोटा बगवा से रघुबीर सिंह बाली और धर्मशाला से सुधीर शर्मा का टिकट तय है।

ऊना से 2, कुल्लू जिला के 1 टिकट तय

ऊना के हरौली से मुकेश अग्निहोत्री, ऊना से सतपाल सिंह रायजादा, कुल्लू से सुंदर सिंह ठाकुर, हमीरपुर जिला के बड़सर से इंद्र दत्त लखनपाल, नादौन से सुखविंदर सिंह सुक्खू, सुजानपुर से राजेंद्र राणा और डलहौजी से आशा कुमारी का टिकट पका है।

सोलन व सिरमौर से 2-2 टिकट फाइनल

सोलन से धनीराम शांडिल, अर्की से संजय अवस्थी, ​शिलाई से हर्षवर्धन चौहान, रेणुका जी से विनय कुमार, लाहौल स्पीति से रवि ठाकुर, मंडी जिला के द्रंग से कौल सिंह ठाकुर, बल्ह से प्रकाश चौधरी, घुमारवीं से राजेश धर्माणी, बिलासपुर के श्री नयनादेवी जी से राम लाल ठाकुर और किन्नौर की इकलौती सीट से जगत सिंह नेगी का टिकट फाइनल है।

इनके टिकट भी लग सकती है मुहर

पच्छाद से दयाल प्यारी, दून से राम कुमार, झंडुता से विवेक कुमार, भटियात से कुलदीप कुमार, सुंदरनगर से सोहन लाल, बंजार से खिमी राम और चौपाल से रजनीश किमटा के टिकट पर भी पार्टी मुहर लगने की सूचना है।