• Hindi News
  • Local
  • Himachal
  • Shimla
  • Himachal Pradesh Crime News. Crime In Himachal ; Himachal Pradesh High Court News. Crime News. Crime In Himachal. Accident News. Shimla News. News Shimla The Driver Forgot To Apply The Hand Brake, The Vehicle Fell Into A Ditch

शिमला में बोलेरो गहरी खाई में गिरी:अंदर बैठी महिला की मौत, हैंड ब्रेक लगाना भूला ड्राइवर

शिमला4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के ठियोग में हुए सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई है। हादसे की वजह ड्राइवर की लापरवाही बताई जा रही है। वह हैंड ब्रेक लगाना भूल गया था। इसलिए सड़क किनारे खड़ी की गई एक बोलेरो गाड़ी खाई में गिर गई, जिससे एक महिला की मौत हो गई।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, ठियोग में एक व्यक्ति ने अपनी बोलेरो गाड़ी नंबर HP 9A-6397 सड़क किनारे पार्क की। इसी दौरान ड्राइवर हैंड ब्रेक लगाना भूल गया। गाड़ी की पीछे वाली सीट पर महिला बैठी थी। अचानक गाड़ी ढलान में लुढ़कती हुई लगभग 150 मीटर नीचे खाई में जा गिरी।

पीछे की सीट पर बैठी थी महिला
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतका का नाम विद्या देवी है। वह बोलेरो गाड़ी में पीछे की सीट पर बैठी थी, इसलिए उसे संभलने का मौका तक नहीं मिला। पुलिस ने ठियोग थाना में FIR 145/22 में IPC की धारा 279, 304-A के तहत मामला दर्ज किया है।

मां को गाड़ी में बिठाकर बाहर निकला था बेटा
पुलिस को दिए बयान में गाड़ी ड्राइवर दयाराम ने बताया कि उसने बोलेरो काे सड़क किनारे खड़ा किया था। पीछे वाली सीट पर मां विद्या देवी बैठी थी। अचानक से गाड़ी नीचे की ओर लढ़कने लगी। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। फिलहाल मैकेनिकल जांच की जाएगी। दुर्घटना का प्राथमिक कारण गाड़ी में हैंडब्रेक न लगना माना जा रहा है।

खबरें और भी हैं...