हिमाचल की राजधानी शिमला के ठियोग में नायब तहसीलदार और ग्रामीणों के बीच हुए विवाद में क्राॅस FIR दर्ज हुई है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि नायब तहसीलदार लोगों के काम नहीं करताह, जिस वजह से यह बहसबाजी हुई।
गुरुवार को ठियोग में रेवेन्यू विभाग के पटवारी और कानूनगो की मासिक बैठक रखी गई थी। इसी बीच तहसील कार्यालय ठियोग में आए लोगों के काम नहीं हो पाए। बैठक खत्म होने के बाद जैसे ही नायब तहसीलदार अपने कार्यालय पहुंचे तो उनके साथ लोगों ने बहस शुरू कर दी। काफी देर तक बहस चलती रही। इस पर नायब तहसीलदार ने कुछ लोगों पर धमकाने का आरोप लगाया।
नायब तहसीलदार बोले- बैठक में धमकाया
ठियोग के नायब तहसीलदार सुरेंद्र शर्मा कहना है कि वह गुरुवार को मीटिंग में थे। इसी बीच कुछ लोग मीटिंग के बाद उनसे बहसबाजी करने लगे। यही नहीं कुछ लोगों ने जान से मारने की धमकी भी दी। इसी मामले में FIR दर्ज करवाई गई है।
लोगों के काम नहीं हो रहे: शिकायतकर्ता
पुलिस को दी शिकायत में शिकायतकर्ता महेंद्र वर्मा ने कहा कि छोटे से छोटे काम के लिए भी लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। बीते दिन नायब तहसीलदार से बात करने की कोशिश की गई तो वह भड़क गए। हमने सिर्फ लोगों के काम करने को कहा था। इस कारण हल्की बहस हुई थी।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.