हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड ने शॉर्ट सर्किट से बचने और विद्युत लोड कम करने के लिए लोगों को बीईई स्टार रेटिंग उपकरण इस्तेमाल करने की सलाह दी है। साथ ही सर्दियों में विद्युत लोड की अधिक मांग को ध्यान में रखते हुए लोगों से बिजली के उपयोग को आवश्यकता के अनुसार ही करने की अपील की है। कहा है कि सुबह 6ः30 बजे से 9ः00 बजे तक और शाम 6ः30 बजे से 10ः00 बजे के दौरान बिजली का उपयोग विशेष आवश्यकता के अनुसार ही करें।
बिजली बिल में होगी बचत
बोर्ड ने लोगों को अच्छी गुणवत्ता वाले खास कर बीईई स्टार रेटिंग उपकरण प्रयोग में लाएं। इससे विद्युत लोड में कमी आएगी और विद्युत बिलों में भी बचत होगी। साथ ही बोर्ड ने पानी गरम करने के लिए हस्त निर्मित फिलामेंट तार रोड़ का इस्तेमाल न करने और रूम हीटर के लिए फिलामेंट तारवाला हस्तनिर्मित हीटर प्रयोग में न लाने को कहा है। यह विद्युत लोड भी अधिक खिंचता है और इससे बिजली बिल भी ज्यादा आता है। बोर्ड का कहना है कि इन उपकरणों के इस्तेमाल से शॉर्ट सर्किट के कारण जान-माल की हानि की भी आशंका रहती है।
पीक लोड में न करें इनका इस्तेमाल
विद्युत बोर्ड लिमिटेड के प्रबन्ध निदेशक पंकज डडवाल ने उपभोक्ताओं से आह्वान किया है कि गीजर, वाशिंग मशीन का उपयोग पीक लोड़ पर न करें, ताकि किसी भी तरह की विद्युत आपूर्ति प्रभावित होने से बचा जा सके। इन्सटेंट और दूसरे गीजर के सही उपयोग के बारे में सलाह दी गई है कि रात में गीजर में पानी गर्म कर सुबह 5ः00 या 6ः00 बजे के बीच पानी को गर्म कर लें और गीजर को आवश्यकता अनुसार इस्तेमाल करके पानी गर्म होने पर बंद कर दें।
हिमाचल में ठंड बढ़ने से विद्युत उपकरणों का उपयोग एक दम बढ़ गया हैं। इसे विद्युत लोड भी काफी बढ़ गया है। इससे बचने के लिए विद्युत बोर्ड ने लोगों से आवश्यकता अनुसार ही विद्युत उपकरणों को इस्तेमाल में लाने की अपील की है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.