वेदर अपडेट:भारी बारिश के 3 दिन बाद भी पटरी पर नहीं लाैटी व्यवस्था, 128 सड़कें अभी भी बंद

शिमला2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

प्रदेश में तीन दिन पहले हुई भारी बारिश के बाद व्यवस्था अभी पूरी तरह से पटरी पर नहीं लाैट पाई है। सूबे में अभी भी 128 सड़कें पूरी तरह से बंद हैं। 87 सड़काें काे बहाल कर दिया गया हैं। भारी भूस्खलन से मनाली-ग्रांफू-समदो सड़क बुधवार को ठप रही। औट-लारजी-सैंज मार्ग पागलनाला में बाढ़ से 10 घंटे अवरुद्ध रहा।

दोनों तरफ करीब 100 वाहन फंसे रहे। जिला कुल्लू और लाहौल-स्पीति में 10 सड़कों के साथ पेयजल और सिंचाई की 110 स्कीमों को नुकसान हुआ है। सिरमौर में बारिश से बंद 10 सड़कों पर अभी आवाजाही बहाल नहीं हो पाई। 181 पेयजल योजनाएं अभी भी प्रभावित हैं। माैसम विभाग ने वीरवार और शुक्रवार को दस जिलाें में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

17 और 18 जुलाई को कई क्षेत्रों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। कांगड़ा, मंडी, शिमला, साेलन, सिरमाैर में कहीं कहीं पर 215 मिमी तक बारिश दर्ज की जाएगी। भारी बारिश से इससे लोक निर्माण विभाग को 74 लाख का नुकसान पहुंचा है। नाहन के हरिपुरधार में डंगा गिरने से तीन लोगों के घरों को खतरा पैदा हाे गया है।

खबरें और भी हैं...