शिमला में लगातार धोखाधड़ी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। पैसा डबल करने के नाम पर धोखाधड़ी हो रही है। ऐसा ही एक मामला छोटा शिमला में सामने आया है। पीड़ित ने 75 हजार रुपए दिए थे, लेकिन 4 महीने तक केवल 26 हजार रुपए ब्याज मिला। साइबर पुलिस स्टेशन शिमला में अब इस मामले में FIR दर्ज हुई है। जिसमें पुलिस ने अब कार्रवाई शुरू कर दी है।
ये है पूरा मामला
साइबर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मनोज ठाकुर नाम के व्यक्ति ने अपनी शिकायत में कहा कि वह छोटा शिमला का रहने वाला है। नवंबर 2021 में उसके दोस्त अविनाश ने उसे SUNtec.com नाम की एप पर दिखाई। इसी दौरान एक अन्य व्यक्ति जोगिंदर कुमार ने कहा कि वे इस एप के जरिए पैसे दोगुना करता है। इसलिए पैसे इन्वेस्ट करो।
75 हजार के बदले मिले सिर्फ 26 हजार
शिकायतकर्ता का कहना है कि उक्त व्यक्ति जोगिंदर कुमार के कहने पर उसके खाते में 75 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। जोगिंदर ने उसे 4 महीने तक लगभग 26 हजार रुपए ब्याज दिया। लेकिन उसके बाद उसने पैसे देने बंद कर दिए। शेष बकाया राशि 49 हजार रुपए अभी भी नहीं दिए।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
साइबर पुलिस स्टेशन शिमला ने जीरो FIR के तहत IPC की धारा 420,120-बी और 66डी, IT ACT एक्ट के तहत केस एफआईआर नंबर दर्ज किया है। पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.