• Hindi News
  • Local
  • Himachal
  • Shimla
  • Golden Chance To Complete PG's B.VOC, B.P.Ed Degree.There Will Be Five Thousand Fees Per Semester, Students Of 2008 Batch Will Also Be Able To Apply

HPU से डिग्री पूरी करने का गोल्डन चांस:प्रति सेमेस्टर 5 हजार फीस होगी; 2008 बैच के स्टूडेंट भी कर सकेंगे अप्लाई

शिमला6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी (HPU) अपने उन हजारों छात्रों को डिग्री पूरी करने का गोल्डन चांस दे रही है, जो किसी वजह से पढ़ाई बीच में छोड़ गए।

यूनिवर्सिटी ने B.VOC (बेचलर ऑफ वोकेशनल), BPED (बेचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन) की डिग्री पूरी करने को चांस दिया है। छात्र अब प्रति सेमेस्टर 5 हजार फीस देकर दोबारा एग्जाम दे सकेंगे। इससे उन छात्रों को फायदा होगा, जिनकी डिग्री अधूरी रह गई थी।

2008-2017 बैच के स्टूडेंट अप्लाई कर सकेंगे
गोल्डन चांस के तहत BPED डिग्री कोर्स काे पूरा करने के लिए 2008, 2014-15 और 2017-18 बैच के स्टूडेंट अप्लाई कर सकेंगे। इसी तरह B.VOC कोर्स के 2017 बैच के स्टूडेंट अप्लाई कर सकते हैं।

जल्द तय होगी फॉर्म भरने की डेट
HPU के रजिस्ट्रार बलवान चंद का कहना है कि गोल्डन चांस के तहत एग्जाम देने के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की डेट जल्द तय होगी। इसके बाद एग्जाम की डेट भी तय की जाएगी। उनका कहना है कि यूनिवर्सिटी की एग्जीक्यूटिव काउंसिल ने इसे मंजूरी दी है।