• Hindi News
  • Local
  • Himachal
  • Shimla
  • Himachal Assembly Election 2022; 92 Including 8 Rebel Leaders Of Congress Withdrew Nomination, 578 Candidates In Electoral Fray

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 की 'जंग':कांग्रेस के 8 बागी नेताओं समेत 92 ने वापस लिया नामांकन, चुनावी मैदान में 413 प्रत्याशी

शिमला5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हिमाचल में विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया से नाम वापस लेने का समय समाप्त हो गया है। नामांकन वापस लेने के आखिरी दिन कांग्रेस के 8 बागी नेताओं समेत आज 92 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र वापस लिया है । इसके साथ ही प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अब 413 उम्मीदवार चुनावी मैदान में रह गए हैं। एकजुटता का दावा करने वाली भाजपा कुल्लू में बागियों को मनाने में फेल दिखी l यहां पर कुल्लू से महेश्वर सिंह को छोड़कर किसी भी बागी नेता ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया है।

ठियोग और चौपाल में कांग्रेस बागियों को मनाने में रही फेल। जिला शिमला में आज नामांकन वापसी के आखिरी दिन तक 8 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र वापस लिया, जिसके बाद अब जिला में 50 उम्मीदवार मैदान में है। जिला शिमला के सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए 61 नामांकन पत्र प्राप्त किए गए थे। जिसमें से स्क्रुटनी के दौरान 3 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द किए गए थे। स्क्रुटनी के बाद बाकी 58 प्रत्याशियों में से आज नामांकन के आखिरी दिन तक 8 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र वापस लिया।

चौपाल से कांग्रेस के बागी सुभाष मंगलोट ने वापस नहीं लिया नाम

चौपाल विस क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी सबला राम ने अपना नामांकन पत्र वापस लिया है, जिसके बाद चौपाल क्षेत्र में 6 उम्मीदवार मैदान में है। यहां से कांग्रेस प्रत्याशी रजनीश किमटा के खिलाफ आजाद उम्मीदवार उतरे कांग्रेस के पूर्व विधायक सुभाष मंगलेट ने अपना नामांकन पत्र वापस नहीं लिया। इसे यहां पर कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ गई है। ठियोग विस क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी रोशन लाल ने अपना नामांकन वापस लिया है। यहां पर भी आजाद उम्मीदवार इंदु वर्मा ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया है। इससे यहां पर कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप राठौर की मुश्किलें बढ़ गई है ।

नामांकन वापस लेने के बाद अब यहां पर 8 उम्मीदवार मैदान में है। कसुंपटी विस क्षेत्र से आम आदमी पार्टी की कवरिंग प्रत्याशी डॉ अंजू चानना ने अपना नामांकन पत्र वापस लिया जिसके बाद यहां पर 6 उम्मीदवार मैदान में है।

आप के बागी गौरव शर्मा ने वापस लिया अपना नाम, भाजपा में हुए शामिल

शिमला से निर्दलीय प्रत्याशी गौरव शर्मा ने अपना नामांकन पत्र वापस लिया जिसके बाद अब यहां पर 7 उम्मीदवार मैदान में है। आप पार्टी से टिकट ना मिलने के बाद गौरव शर्मा ने बतौर आजाद उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र भरा था। उन्होंने अपना नामांकन वापस ले लिया। शिमला ग्रामीण से किसी भी उम्मीदवार ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया, यहां पर अब 6 उम्मीदवार मैदान में है। जुब्बल कोटखाई से भी किसी भी उम्मीदवार ने अपना नामांकन पत्र वापस नहीं लिया, यहां पर अब 6 उम्मीदवार मैदान में है।

रामपुर विधानसभा क्षेत्र से 4 निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र वापस लिया, जिसमें विशेषर लाल, मेघ रापर्वज, रूपेश्वर सिंह एवं भूपेश शामिल है, इसके बाद इस विधानसभा क्षेत्र में 5 उम्मीदवार मैदान मेंयमन है। यहां पर कांग्रेस अपने बागी विशेषर लाल को मनाने में कामयाब दिखी। रोहड़ू विधानसभा क्षेत्र से किसी भी उम्मीदवार ने अपना नामांकन पत्र वापस नहीं लिया जिस से यहां पर अब 6 उम्मीदवार मैदान में है।

कांग्रेस के इन 8 बागी नेताओं ने वापस लिया नाम

कांग्रेस के इन 8 बाकी नेताओं ने अपना नामांकन वापस लिया है उसमें ऊना जिले की चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप कुमार ने नामांकन वापस ले लिया है। बिलासपुर से पूर्व विधायक तिलक राज शर्मा ने नामांकन वापस ले लिया है। कांगड़ा जिले की इंदौरा विधानसभा क्षेत्र से पूर्व में कांग्रेस के 2 बार प्रत्याशी रहे कमल किशोर ने नामांकन वापस लिया है। बिलासपुर जिले की झंडूता विधानसभा क्षेत्र से पूर्व कांग्रेस के विधायक रहे वीरुराम किशोर ने भी नामांकन वापस लिया है।

इसी प्रकार देहरा विधानसभा क्षेत्र से विजय कुमार, ईशान कुमार और राकेश कुमार ने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में नामांकन वापस लिया है। पावंटा साहिब से शमशेर अली कासमी और शिमला जिले की रामपुर विधानसभा क्षेत्र से विशेश्वरदास ने कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में नामांकन वापस ले लिया है।

वहीं शाहपुर विधानसभा क्षेत्र से करन परमार ने भी कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में नामांकन वापस लिया। इसी तरह नाचन विधानसभा क्षेत्र से हेमचंद्र, चौपाल से पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष सबला राम चौहान ने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में नामांकन वापस लिया है। पच्छाद से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गंगूराम मुसाफिर ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया।