देश के पहले वोटर ने घर से डाला वोट:श्याम शरण नेगी की अचानक तबीयत हुई खराब, ढोल-नगाड़े लेकर मतदान कराने पहुंचे आबिद हुसैन

शिमला5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
श्याम शरण नेगी से वोट डलवाते जिला निर्वाचन अधिकारी आबिद हुसैन। - Dainik Bhaskar
श्याम शरण नेगी से वोट डलवाते जिला निर्वाचन अधिकारी आबिद हुसैन।

देश के पहले वोटर 105 वर्षीय श्याम शरण नेगी प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज घर से अपना वोट डाला। नेगी ने पहले पोलिंग बूथ पर जाकर वोट करने की बात कही थी। उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी को 12-D फॉर्म यह कहकर लौटा दिया कि वह पोलिंग बूथ पर जाकर वोटिंग करेंगे, लेकिन आज अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई और निर्वाचन विभाग ने उनके घर जाकर मतदान कराया।

देश के पहले वोटर श्याम शरण नेगी का जिला निर्वाचन अधिकारी ने पूरे सम्मान के साथ मतदान कराया। जिला निर्वाचन अधिकारी आबिद हुसैन खुद उनके घर गए और ढोल नगाड़ों के साथ उनके मतदान की प्रक्रिया में भाग लिया। वोट डलवाने से पहले उनका टोपी पहनाकर पूरा सम्मान किया गया। इसके बाद पारंपरिक वाद्य यंत्रों से लोकतंत्र के इस महापर्व में उनकी आहुति डलवाई गई।

नेगी ने 1951 में डाला था पहला वोट
किन्नौर के श्याम शरण नेगी ने 1951 में स्वतंत्र भारत के पहले आम चुनाव में सबसे पहले वोट डाला था, इसीलिए उन्हें देश का सबसे पुराना मतदाता माना जाता है। इसके बाद से आज तक श्याम शरण नेगी हर चुनाव में बूथ पर जाकर अपना वोट डालते आए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी आबिद हुसैन ने कहा कि श्याम शरण नेगी न केवल प्रदेश बल्कि देश के लीजेंड हैं।

कहा कि 1951 से लेकर आज तक वह लगातार वोट डालते आए हैं। आबिद ने कहा कि इस चुनाव में भी नेगी ने पोलिंग बूथ पर जाकर वोट डालने की इच्छा जताई थी, लेकिन तबीयत खराब होने के कारण उनके घर पर ही पोस्टल बैलट पेपर से मतदान कराया गया है।

नेगी ने अच्छे प्रत्याशी को वोट डालने का किया आह्वान
जिला निर्वाचन अधिकारी आबिद हुसैन ने कहा कि यह उनके लिए खुशी की बात है कि इस विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने अपना वोट डालकर लोकतंत्र के महापर्व में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। श्याम शरण नेगी ने भी मीडिया से बात करते हुए चुनाव में अच्छे प्रत्याशी को वोट डालने की बात कही।

खबरें और भी हैं...