हिमाचल के कांगड़ा जिला के बैजनाथ से सिटिंग MLA एवं भाजपा प्रत्याशी मुल्ख राज प्रेमी की दुकान से 14 लाख रुपए की नकदी बरामद की गई। यह राशि FST की टीम और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बुधवार देर रात पकड़ी गई है।
इसकी भनक लगते ही कांग्रेस कार्यकर्ता मुल्ख राज प्रेमी की दुकान के बाहर जुट गए और मुल्ख राज के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। मौके पर माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।
गुस्साएं कार्यकर्ता पुलिस से भी उलझ गए और पुलिस की गाड़ी भी रोक दी है। बताया जा रहा जब्त की गई राशि मुल्ख राज प्रेमी की स्वीट शॉप से पकड़ी गई है।
इसे लेकर दुकान के मालिक से पूछताछ की जा रही है कि आखिर यह पैसा कहा से लाया गया और किस पर्पज से इतनी नकदी साथ रखी गई है।
बता दें कि चुनाव के दौरान 10स हजार रुपए से ज्यादा की नकदी साथ ले जाने पर रोक रहती है। वहीं प्रत्याशियों के चुनावी खर्च के लिए अलग से बैंक खाता खोल रखा है। इतनी नकदी साथ रखने की किसी को भी इजाजत नहीं दी जा सकती है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.