हिमाचल के शिमला स्थित कुसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री अमित शाह की रैली के बाद भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शाम 5 बजे अपना रोड शो शुरू किया। भाजपा प्रत्याशी सुरेश भारद्वाज के पक्ष में नड्डा ने खुली जीप में सवार होकर चुनाव प्रचार किया। नड्डा के रोड शो को देखने के लिए भारी मात्रा में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने BCS चौक से खुली जीप में सवार होकर अपना रोड शो शुरू किया। इस दौरान जेपी नड्डा के साथ भाजपा प्रत्याशी सुरेश भारद्वाज और कार्यकर्ता भी साथ रहे। रोड शो में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। रोड शो BSC चौक से शुरू होकर न्यू शिमला सेक्टर-2 के बस स्टैंड पर जाकर समाप्त हुआ।
इस दौरान भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट करने के साथ ही सुरेश भारद्वाज को भारी बहुमत से जिताने की अपील की। रोड शो से पहले जेपी नड्डा ने रोहड़ू और रामपुर में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार किया।
जनसभा को किया संबोधित
रोड शो के बाद नड्डा ने शाम 7 बजे जनसभा को संबोधित किया। जिसमें नड्डा ने भारद्वाज के पक्ष में लोगों से वोट करने की अपील की। इससे पहले केंद्रीय मंत्री अमित शाह भारद्वाज के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए कुसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के भट्टाकुफर में एक चुनावी जनसभा में भाग ले चुके हैं।
भारद्वाज की सीट बदलकर कुसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र किया गया शिफ्ट
भाजपा सरकार में शहरी विकास मंत्री और यमुना सीट से 15 साल तक विधायक रहे सुरेश भारद्वाज की इस विधानसभा चुनाव में सीट को बदला गया है। उन्हें सीट से बदलकर कुसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र का प्रत्याशी बनाया गया है। बड़ी बात यह है कि जिस विधानसभा क्षेत्र से वह चुनाव लड़ रहे हैं, वहां पर उनका खुद का भी वोट नहीं है।
ऐसे में नई सीट से चुनाव लड़ना उनके लिए और पार्टी के लिए किसी चुनौती से कम भी नहीं है, वह भी तब जब लगातार 20 सालों से इस सीट पर कांग्रेस का दबदबा रहा है। इस सीट को जीतने के लिए पार्टी ने भारद्वाज को यहां से टिकट दिया है।
इस सीट को जीतने के लिए केंद्र ने ली है जिम्मेदारी
कुसम्पटी विधानसभा क्षेत्र की सीट जीतने के लिए पार्टी हाईकमान ने अपने ऊपर जिम्मेदारी ली है। तभी तो एक के बाद एक पार्टी का शीर्ष नेतृत्व यहां पर चुनावी रैलियां, जनसभाएं और अब रोड शो कर रहा है। जो साफ दिखा रहा है कि यह सीट जीतना पार्टी के लिए कितना महत्वपूर्ण है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.