• Hindi News
  • Local
  • Himachal
  • Shimla
  • Himachal Assembly Election 2022; Postal Ballot Paper Will Be Issued To 4 Thousand Voters, The Process Will Continue Till November 10, Voting On EVM Will Be Held On November 12

40 हजार मतदाताओं को जारी होंगे पोस्टल बैलट पेपर:10 नवंबर तक चलेगी प्रक्रिया, 12 नवंबर को होगी EVM पर वोटिंग

शिमला5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग । - Dainik Bhaskar
मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ।

हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए आज से वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो रही है। राज्य निर्वाचन विभाग आज से प्रदेश के 40 हजार मतदाताओं को पोस्टल बैलट पेपर जारी करेगा। पोस्टल बैलट पेपर को देने की यह प्रक्रिया 10 नवंबर तक जारी रहेगी। EVM पर वोटिंग 12 नवंबर को होगी।

प्रदेश में जो लोग पोलिंग बूथ पर जाकर वोटिंग नहीं कर सकते हैं।चुनाव विभाग ने उन मतदाताओं की सुविधा के लिए 12-D फॉर्म जारी किया था। ऐसे करीब 40,000 मतदाता है जिन्होंने इस फॉर्म के माध्यम से वोट डालने की मांग की है। यह फॉर्म रिटर्निंग अधिकारी के माध्यम से चुनाव विभाग को जमा कर दिए गए हैं जिन्हें आज से पोस्टल बैलट पेपर जारी किए जाएंगे।

इन विभागों के कर्मचारियों को जारी होगा बैलट पेपर

चुनाव विभाग जरूरी सेवाओं वाले कर्मचारियों को जिसमें स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टर पैरामेडिकल स्टाफ और एंबुलेंस सेवा कर्मचारियों के अलावा अग्निशमन विभाग में काम करने वाले कर्मचारी हिमाचल पथ परिवहन निगम के सभी चालक और परिचालक, घर के अंदर चलने वाली सभी प्राइवेट गाड़ियों के ड्राइवर और कंडक्टर, दूध सप्लाई करने वाले कर्मचारी, मीडिया कर्मी जल शक्ति विभाग में काम करने वाले पंप ऑपरेटर और बिजली बोर्ड के सभी इलेक्ट्रीशियन और लाइनमैन को आज से पोस्टल बैलट पेपर जारी किया जाएगा। इन विभागों के संबंधित नोडल अधिकारी यह प्रमाणित करेंगे कि संबंधित व्यक्ति या कर्मचारी अनिवार्य सेवा में कार्यरत है जिसके आधार पर वह पोस्टल बैलट से मतदान के लिए पात्र होंगे।

65 हजार से ज्यादा सर्विस वोटर

65 हजार से ज्यादा सर्विस वोटर को पहले दिए जा चुके हैं बैलट पेपर देश की सीमाओं पर तैनात हिमाचल के 65 हजार से ज्यादा सर्विस वोटर को राज्य निर्वाचन विभाग पोस्टल बैलट पेपर पहले ही जारी कर चुका है। 8 दिसंबर को मतों की गणना शुरू होने से पहले सर्विस वोटर के मतों की गणना शुरू होगी। इस दिन 8:00 बजे से पहले जिन सर्विस वोटर की बैलट पेपर चुनाव विभाग को प्राप्त होंगे उन्हें ही गिनती में शामिल किया जाएगा और उनसे ही वोटों की गिनती शुरू होगी।

पोस्टल बैलट पेपर से दे सकेंगे वोट

मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया कि प्रदेश में आज 40000 से ज्यादा मतदाताओं को पोस्टल बैलट पेपर जारी किया जाएगा, जिसके माध्यम से वह अपना वोट कास्ट कर सकेंगे। गर्ग ने कहा कि विभाग ने चुनाव संबंधी अपने सभी तैयारियां पूरी कर दी गई है।