चुनावी बेला में कांग्रेस एकजुट होने लगी है। अब तक टिकट नहीं मिलने से नाराज कांग्रेस की यंग ब्रिगेड भी अब एकजुट हो गई है। शिमला में कई कार्यकर्ताओं समेत पार्टी छोड़ने वाले जिलाध्यक्ष अंकुश की पार्टी में वापसी हो गई है।
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने मंगलवार को शिमला में आयोजित प्रेस कॉफ्रेंस में कहा कि विधानसभा चुनाव में युवा कांग्रेस की भूमिका अहम है। उन्होंने कांग्रेस की यंग ब्रिगेड के काम की सराहना करते हुए कहा कि पार्टी के सत्ता में आने पर युवाओं को सरकार में अहम जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
युवाओं को लेकर फैलाई जा रही भ्रांतियां: शुक्ला
राजीव शुक्ला ने युवा कांग्रेस के प्रचार से दूर रहने के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि ये भ्रांतियां फैलाई जा रही है और ये वास्तविकता से दूर हैं। उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस के आज हर बूथ पर 5-5 साथी हैं। युवा साथी सोशल मीडिया पर भी अच्छा कार्य कर रहे है।
सरकार में एडजस्ट किए जाएंगे युवा
राजीव शुक्ला ने कहा कि सरकार में कई तरह के पद होते हैं और कांग्रेस के सत्ता में आने पर युवा साथियों को इसमें एडजस्ट किया जाएगा। कांग्रेस ने युवाओं को टिकट दिए हैं, केवल मात्र बात इतनी है कि मौजूदा कार्यकारिणी को टिकट नहीं मिला है। उन्होंने युवा कांग्रेस को पार्टी की रीढ़ बताया है।
टिकट नहीं मिलने से कोई नाराजगी नहीं : भंडारी
प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष निगम भंडारी ने कहा कि टिकट न मिलने से न वे और न ही युवा कांग्रेस का अन्य कोई नेता नाराज है। उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस का कोई भी नेता निर्दलीय चुनाव में नहीं उतरा है और इससे पता चलता है कि वे पार्टी के साथ हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस हाईकमान ने युवा कांग्रेस के काम को देखा है और वह जानते हैं कि युवा पार्टी के लिए कितनी मेहनत कर रहा है। पार्टी ने जिस-जिस को भी टिकट दिया है, युवा कांग्रेस उन सभी के लिए कार्य करेगी और पार्टी उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित लग रही है।
शिमला शहरी युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रहे लौटे पार्टी में
इस मौके पर शिमला शहरी युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रहे अंकुश कुमार भी वापस पार्टी में लौट आए हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। आज राजीव शुक्ला ने अंकुश कुमार को पार्टी का पटका पहनाकर पार्टी में फिर से शामिल किया। कांग्रेस के लिए एकजुट होना अच्छा संकेत माना जा रहा है।
इस मौके पर कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा, प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी नरेश चौहान, युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अमरप्रीत लाली, प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष निगम भंडारी, कार्यकारी अध्यक्ष यदोपति ठाकुर, प्रदेश महासचिव सुरजीत सिंह भरमौरी समेत कई युवा नेता मौजूद थे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.