'नेता नहीं कॉर्पोरेट जगत के आदमी राजीव शुक्ला':सुभाष मंगलेट बोले- वे टिकट बेच रहे, कांग्रेस को गुमराह कर रहे, पार्टी के प्रति निष्ठावान नहीं

शिमला7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हिमाचल विधानसभा चुनाव में शिमला जिले की चौपाल सीट से कांग्रेस के बागी सुभाष मंगलेट ने उन्हें टिकट न दिए जाने पर सीधे-सीधे पार्टी प्रभारी राजीव शुक्ला पर जुबानी तंज कसा है। उन्होंने कहा कि राजीव शुक्ला नेता नहीं, मैनेजमेंट व कॉर्पोरेट जगत के आदमी हैं।

मंगलेट ने कहा कि वह बिजनेसमैन अच्छे हो सकते हैं, लेकिन नेतागिरी और पार्टी चलाना उनके बस में नहीं। वह निष्ठा से काम नहीं कर रहे, कांग्रेस के बड़े नेताओं को गुमराह कर रहे है। मंगलेट यहीं नहीं रूके और कहा कि शुक्ला हेलिकॉप्टर से नीचे नहीं उतरते और फाइव स्टार होटलों में ठहरते हैं। वह कांग्रेस पार्टी को नुकसान पहुंचाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने प्रभारी पर टिकट बेचने के भी आरोप लगाए।

मंगलेट ने आजाद उम्मीदवार के तौर पर किया नामांकन
पूर्व विधायक सुभाष मंगलेट ने मंगलवार को कांग्रेस से बागी होकर बतौर आजाद उम्मीदवार नामांकन भरा। कांग्रेस ने यहां से संगठन महासचिव रजनीश किमटा को उम्मीदवार बनाया है। नामांकन के बाद मंगलेट ने कांग्रेस प्रत्याशी रजनीश किमटा को खुली चुनौती दे डाली है। इस दौरान अपने समर्थकों के साथ रोड शो करते हुए बागी उम्मीदवार ने शुक्ला व किमटा दोनों के खिलाफ आवाज बुलंद की। उनके समर्थकों ने कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला के खिलाफ नारेबाजी की।

राजीव शुक्ला को दी चुनाव लड़ने की चुनौती
सुभाष मंगलेट ने राजीव शुक्ला को खुद आकर चुनाव लड़ने की चुनौती भी दे डाली। उन्होंने कहा कि मैंने कांग्रेस से टिकट के लिए आवेदन किया था, लेकिन कांग्रेस ने ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया, जिसने 2017 के चुनाव में भाजपा का साथ दिया था।

कांग्रेस की सर्वे को बताया फर्जी
सुभाष मंगलेट ने प्रत्याशियों के चयन के लिए कांग्रेस के सर्वे को भी फर्जी बताया और कहा कि इस बार सर्वे के आधार पर टिकट बांटने की बात कही जा रही है, लेकिन सर्वे पूरी तरह से फर्जी था।

खबरें और भी हैं...