हिमाचल में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों और अडानी समूह के खिलाफ सोमवार 6 फरवरी को धरना प्रदर्शन करेगी।
अडानी समूह द्वारा सैकड़ों हजार करोड़ की सार्वजनिक राशि और खातों में घोटाले व गड़बड़ी की जांच संयुक्त संसदीय समिति या भारत के मुख्य न्यायधीश की निगरानी में करवाने की मांग को लेकर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सभी जिला मुख्यालय में जिला अध्यक्षों के नेतृत्व में LIC और SBI बैक के सामने धरना प्रदर्शन करेगी।
प्रतिभा सिंह ने केंद्र सरकार पर लगाए आरोप
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह ने केंद्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाया है कि वह अपने मित्रों को लाभ पहुंचाने के लिये देश के लोगों की गाढ़ी कमाई को खतरे में डाल रही हैं। उन्होंने कहा कि अडानी समूह में LIC ने 36 लाख 474 हजार 78 करोड़ और भारतीय बैंकों ने लगभग 80 हजार करोड़ का निवेश किया हुआ हैं। अडानी के खातों में घोटाले के सामने आने के बाद कांग्रेस को देश के उन लोगों की चिंता है, जिन्होंने अपने खून पसीने की गाढ़ी कमाई इन वित्तीय संस्थानों में लगा रखी हैं।
प्रतिभा सिंह ने कहा है कि देश मे बढ़ती बेरोजगारी, बेकाबू मुद्रास्फीति और आर्थिक संकट के चलते आज चारों ओर घोर निराशा फैली हुई हैं।
केंद्रीय बजट पर भी मोदी सरकार को घेरा
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने केंद्रीय बजट पर भी मोदी सरकार को घेरा। कहा लोगों को उम्मीद थी कि देश मे केंद्र सरकार कोविड काल के दुष्प्रभाव से उभरने के लिए ऐसा बजट प्रस्तुत करती जो जन मानस की समस्याओं को दूर करने में प्रभावी साबित होता।
बजट में न तो बेरोजगारी से निपटने के कोई ठोस उपाय है और न ही बढ़ती महंगाई से निपटने के कोई कदम उठाये गए हैं। बजट से देश सहित प्रदेश के लोगों को मायूसी ही हाथ लगी है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.