शिमला में हिमाचल दिवस के लिए तैयारियां:15 अप्रैल को कार्यक्रम, 11 से रिहर्सल; DC नेगी बोले- चप्पे चप्पे पर जवान रहेंगे, कोताही बर्दाश्त नहीं होगी

शिमला3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

राजधानी शिमला में हिमाचल दिवस की तैयारियां शुरू हो गई हैं। 15 अप्रैल को होने वाले प्रोग्राम के लिए सुरक्षा संबंधी इंतजाम किए जा रहे हैं। DC शिमला आदित्य नेगी ने पुलिस समेत कई विभागों के अधिकारियों के साथ मीटिंग करके प्लान तैयार किया है। उसी प्लान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

सुबह 11 बजे से शुरू होगा कार्यक्रम
हिमाचल दिवस का कार्यक्रम रिज मैदान पर 15 अप्रैल को सुबह 11 शुरू होगा। इसमें जिला पुलिस होमगार्ड, ट्रैफिक पुलिस, NCC स्काउट्स एंड गाइड्स द्वारा मार्च पास्ट किया जाएगा। इसके अलावा हिमाचल पुलिस और होमगार्ड बैंड भी परेड में भाग लेंगे।

11 अप्रैल से शुरू होगी रिहर्सल
DC शिमला आदित्य नेगी ने कहा कि परेड की रिहर्सल 11 अप्रैल से शुरू होनी है। इसके अलावा कल्चरल प्रोग्राम पेश किए जाने हैं, जिनमें देश भक्ति सॉन्ग, फोक डांस, प्ले इत्यादि होंगे। यह सांस्कृतिक कार्यक्रम जिला भाषा अधिकारी और लोक संपर्क अधिकारी की देखरेख में होंगे। इसके लिए गेयटी थियेटर में कलाकारों द्वारा प्रैक्टिस की जाएगी।

कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए पुलिस अधिकारियों को कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के भी जरूरी निर्देश दिए हैं। हिमाचल दिवस पर ड्रोन कैमरा से पूरे शहर पर नजर रखी जाएगी। इसके लिए पुलिस की टेक्निकल टीम से भी पूरी तैयारी करने को कहा गया है।

खबरें और भी हैं...