बर्फीली दीवारों के बीच से गुजरती बस, VIDEO:हिमाचल का रिकांगपिओ-पूह रूट बहाल; सड़क पर स्किड होने का खतरा, सफर रोमांच से भरा

शिमला2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हिमाचल में कई जगह ऐसी हैं, जहां पर बर्फ को काटकर रास्ता बनाया जाता है। किन्नौर जिले के रिकांगपिओ-पूह मार्ग पर भी पिछले दिनों काफी अधिक बर्फबारी हुई थी। अब इस मार्ग को बहाल कर दिया गया है। इस मार्ग को बहाल करने के लिए बर्फ की दीवारों को काटना पड़ा। इसके बीच में से अब वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई, जिसका वीडियो सामने आया है।

रिकांगपिओ-पूह रूट पर चली बसें
हिमाचल पथ परिवहन निगम का रिकांगपिओ-पूह रूट अब बहाल हो गया है। ऐसे में इस रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी हद तक राहत मिली है। पूह रूट पर जाने वाली HRTC की बस वाया रोपा होकर जाती है। यह सुबह 6 बजे रिकांगपिओ से पूह रूट पर रवाना होती है और दोपहर बाद 2 बजे वापस आती है।

इन दिनों हर रोज रोमांच भरा सफर
स्थानीय निवासी सुनेश कुमार का कहना है कि हमारे लिए हर रोज रोमांच से भरा सफर होता है। इन दिनों बर्फ की दीवार के बीच से बस गुजरती है। उनका कहना है कि बर्फ पर काफी अधिक फिसलन भी है, जिससे गाड़ियों के स्किड होने का खतरा बना रहता है।