• Hindi News
  • Local
  • Himachal
  • Shimla
  • Himachal Officers Electric Vehicles. Himachal CM Show Green Flag. Sukhu Govt.ridge Ground; Electric Car In Shimla. Himachal News

हिमाचल में अफसरों को मिलीं EV:CM ने रिज मैदान से रवाना कीं 11 इलेक्ट्रिक गाड़ियां; सिंगल चार्ज पर 400KM चलेंगी

शिमला4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हिमाचल के अफसरों को इलेक्ट्रिक गाड़ियां (EV) मिल गई हैं। सरकार की ओर से हिमाचल परिवहन विभाग को 11 इलेक्ट्रिक गाड़ियों का तोहफा दिया। CM सुखविंदर सिंह सुक्खू रिज मैदान पर 11 इलेक्ट्रिक गाड़ियों को हरी झंडी दिखाई। ये गाड़ियां सिंगल चार्ज पर 400 किलोमीटर तक चलेगी।

CM सुक्खू ने कहा कि हिमाचल को 2025 तक ग्रीन राज्य बनाया जाएगा। राज्य का परिवहन विभाग देश का पहला ऐसा विभाग है, जो पूरी तरह EV पर शिफ्ट हो गया है। अन्य विभागों के अफसरों को भी इसी तरह इलेक्ट्रिक गाड़ियां दी जाएगी। शिमला शहर में चलने वाली सभी बसों को इलेक्ट्रिक बसों में कन्वर्ट किया जाएगा।

इलेक्ट्रिक गाड़ियों को हरी झंडी दिखाते CM सुक्खू।
इलेक्ट्रिक गाड़ियों को हरी झंडी दिखाते CM सुक्खू।

300 बसों को भी इलेक्ट्रिक बसों में बदलेंगे: डिप्टी CM

हिमाचल के डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री ने इस अवसर पर कहा कि हम जल्द 300 डीजल बसों को इलेक्ट्रिक बसों में बदलेंगे। इलेक्ट्रिक गाड़ियों को शुरू करके हमने क्रांतिकारी कदम उठाया हैं। ग्रीन हिमाचल बनाने का काम शुरू कर दिया गया। उन्होंने कहा कि देश के लिए हम मिसाल बने हैं।

व्यवस्था परिवर्तन की तरफ ये बड़ी पहल हैं। डिप्टी CM ने कहा कि अगली बार पर्यटन निगम की गाड़ियां इलेक्ट्रिक में बदली जाएंगी।

पर्यावरण संरक्षण का देंगे संदेश
हिमाचल परिवहन विभाग के अतिरिक्त निदेशक हेमिस नेगी का कहना है कि सरकार प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है। इसी कड़ी में 11 इलेक्ट्रिक वाहन खरीदे गए हैं, जो विभाग के अधिकारियों को दिए जाएंगे। यह इलेक्ट्रिक वाहन पर्यावरण संरक्षण और हरित आवरण को बचाने में कारगार साबित होंगे।

7 गाड़ियां टाटा कंपनी की नैक्सोन और 4 गाड़ियां हुंडई कंपनी की हैं।
7 गाड़ियां टाटा कंपनी की नैक्सोन और 4 गाड़ियां हुंडई कंपनी की हैं।

हुंडई और टाटा कंपनी की गाड़ियां
4 गाड़ियां हुंडई कंपनी की हैं। 7 गाड़ियां टाटा कंपनी की नैक्सोन कंपनी की हैं। हिमाचल परिवहन विभाग इलेक्ट्रिक गाड़ियों को खरीदने के बाद देश का पहला ऐसा विभाग बन गया है, जिसके अधिकारी व कर्मचारी इलेक्ट्रिक गाड़ियों का प्रयोग करेंगे।

इलेक्ट्रिक गाड़ियां परिवहन के अधिकारियों को मिलेगी।
इलेक्ट्रिक गाड़ियां परिवहन के अधिकारियों को मिलेगी।

एक बार चार्ज करने पर 400 किलोमीटर चलेगी
सिंगल चार्ज पर यह गाड़ी 400 किलोमीटर तक चलेगी। प्रदेशभर के अलग-अलग RTO और अन्य अफसरों को गाड़ियां दी गई हैं। खर्च में कटौती करने के लिए इस तरह का कदम उठाया गया।