हिमाचल विधानसभा चुनावों को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप को डैमेज कंट्रोल की रिपोर्ट के साथ दिल्ली बुलाया है। चुनाव प्रचार के बीच दोनों नेताओं को अचानक से दिल्ली बुलाना कई बातों में अहम है।
डैमेज कंट्रोल की रिपोर्ट देखने के बाद मुमकिन है कि अमित शाह दोनों नेताओं को कुछ जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी करें। 29 अक्टूबर को नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन है।
महेश्वर सिंह को मनाकर लौटे नड्डा
डैमेज कंट्रोल के लिए शिमला पहुंचे जेपी नड्डा महेश्वर सिंह को मनाने के बाद वापस दिल्ली लौट गए। नड्डा के दिल्ली लौटने के बाद अमित शाह ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और सुरेश कश्यप को भी दिल्ली बुला लिया। अमित शाह डैमेज कंट्रोल पर रिपोर्ट लेने के बाद प्रदेश में राजनीतिक माहौल और चुनाव की तैयारियों को लेकर भी उनसे फीडबैक लेंगे।
बागियों ने बिगाड़ा भाजपा का समीकरण
टिकट न मिलने से नाराज बागियों ने भाजपा के समीकरण को बिगाड़ कर रख दिया है। पार्टी के कई नाराज नेताओं ने आजाद उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन पत्र भरा है। अगर यह नेता अपना नामांकन पत्र वापस नहीं लेते हैं तो यह भाजपा के मिशन रिपीट के लिए बड़ी चुनौती बनेंगे। पार्टी के सभी दिग्गज रूठों को मनाने में लगे हुए हैं। भाजपा इसमें कितनी कामयाब हुई है यही जाने के लिए अमित शाह ने मुख्यमंत्री और पार्टी अध्यक्ष को दिल्ली बुलाया है।
इन नाराज नेताओं को मनाने में जुटी है भाजपा
भाजपा ने भरमौर से जियालाल का टिकट बदलकर डॉक्टर जनक राज को दिया है। चंबा से पहले इंदिरा कपूर को और बाद में टिकट बदलकर नीलम नय्यर को दिया है। नूरपुर से राकेश पठानिया का टिकट बदला गया है, उनकी जगह रणबीर सिंह निक्का को टिकट दिया गया है। शिमला ग्रामीण से प्रमोद शर्मा का टिकट काटकर रवि मेहता को दिया गया है। जुब्बल कोटखाई में हाल ही में हुए उपचुनाव में नीलम सरेक का टिकट काटकर भाजपा से बागी हुए और आजाद उम्मीदवार उप चुनाव लड़ने वाले पूर्व बागवानी मंत्री चेतन बरागटा को टिकट दिया गया। किन्नौर से तेजवंत नेगी का टिकट काटकर सूरत नेगी को दिया गया। रामपुर में भी टिकट बदलकर कौल सिंह नेगी को दिया गया।
बागियों को मनाने के लिए नड्डा ने खुद संभाला है मोर्चा
टिकट ना मिलने से नाराज बागियों को मनाने के लिए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हिमाचल में खुद मोर्चा संभाला हुआ है। 1 दिन पहले शिमला पहुंचकर नड्डा ने टिकट कटने से नाराज चल रहे महेश्वर सिंह को मनाने में कामयाबी हासिल की है। नड्डा की पूरी टीम, जिसमें प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन,चुनाव प्रभारी सौदान सिंह सहित सभी फील्ड में बागियों को मनाने में जुटे हुए हैं।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.