• Hindi News
  • Local
  • Himachal
  • Shimla
  • Himachal Pradesh Assembly Election 2022 | Congress Fear Internal Shock | Rajeev Shukla Asked For The Report | Pratibha Singh

हिमाचल में भितरघात से डरी कांग्रेस:चुनाव नतीजे आने से पहले ही हाईकमान ने मांगी रिपोर्ट; 12 सीटों पर ज्यादा नुकसान

शिमला6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हिमाचल कांग्रेस को कुछ सीटों पर भीतरघात का डर सता रहा है। पार्टी के शीर्ष नेताओं को लग रहा है कि भितरघातियों के कारण कांग्रेस स्पष्ट बहुमत से चूक सकती है। कुछ प्रत्याशियों ने इसकी शंका दो रोज पहले प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला के साथ हुई वर्चुअल बैठक में जाहिर की है।

सूत्रों की मानें तो राजीव शुक्ला ने सभी ब्लाक कांग्रेस कमेटी (BCC) और प्रत्याशियों से भितरघात करने वालों की रिपोर्ट तलब की है। फील्ड से रिपोर्ट मिलने के बाद प्रत्याशियों के खिलाफ प्रचार और पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त नेताओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इन सीटों पर ज्यादा भितरघात की शंका

कांग्रेस को लगभग एक दर्जन सीटों पर भितरघात का ज्यादा डर सता रहा है। इनमें ठियोग, चौपाल, आनी, शिमला शहरी, पच्छाद, सरकाघाट, किन्नौर, सुलह, अर्की, कुटलेहड़, हमीरपुर, सराज, रामपुर इत्यादि प्रमुख है।

इनमें से ज्यादातर सीटों पर कांग्रेस नेताओं के बागी नेता चुनावी मैदान में है। कई सीटों पर प्रत्याशियों को टिकट के दूसरे दावेदारों से भी भितरघात का डर है। इसे देखते हुए कुछ प्रत्याशियों ने शिकायत करना शुरू कर दिया है।

दो रोज पहले भी सराज कांग्रेस के 3 नेताओं को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित किया गया है।

सह प्रभारी भी लेंगे रिपोर्ट
सूत्रों की मानें तो दिसंबर के पहले सप्ताह तक प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी प्रदेश आएंगे और भितरघातियों को लेकर फील्ड से रिपोर्ट जुटाएंगे। इसी तरह कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह भी एक-दो दिन में दिल्ली से वापस शिमला लौट सकती हैं। वह भी अपने स्तर पर भितरघातियों को लेकर जानकारी इकट्‌ठा करेंगी। इसके बाद भितरघातियों पर बड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई देखने को मिल सकती है।