हिमाचल में चुनाव की घोषणा के बाद पहली बार मंडी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी BJP में बगावत को लेकर चिंतित नजर आए। सुंदर नगर में जनसभा के दौरान उन्होंने कहा कि "कमल का फूल' ही BJP है। कमल के फूल पर मिला हुआ वोट उन्हें मजबूत करेगा। उनके भाषण से साफ झलक रहा था कि पार्टी को बगावत का डर है। वहीं पीएम खुद बागियों को फोन कर मनाने पर मजबूर हो गए हैं। ऐसा ही उनकी बातचीत का कृपाल परमार के साथ बातचीत का वीडियो सामने आया है।
यह वाजिब भी है, क्योंकि पार्टी में सालों तक काम करने वाले नेता बागी हुए हैं। BJP हाईकमान भी यह जानती है कि बगावत की वजह से पार्टी को बड़ा नुकसान हो सकता है। इसी वजह से PM नरेंद्र मोदी को अपील करनी पड़ रही है। PM ने हिमाचल की जनता को संदेश दिया कि कैंडिडेट कौन है, इस पर मत जाइए। वहीं बागियों को भी संदेश दिया कि पार्टी से बड़ा कोई नहीं होता।
भाजपा के यह बड़े दिग्गज हुए बागी
हिमाचल प्रदेश में 21 सीटों पर लोग भाजपा से बागी हुए हैं। इनमें मंडी से प्रवीण शर्मा, बिलासपुर में सुभाष ठाकुर, बंजार में हितेश्वर सिंह, किन्नौर में तेजवंत नेगी, चंबा में इंदिरा ठाकुर, नूरपूर कृपाल परमार, देहरा में होशियार सिंह, आनी में किशोरी लाला. करसोग में युवराज कपूर, बड़सर में संजीव शर्मा, नालागढ़ में केएल ठाकुर जैसे बड़े नेता शामिल हैं।
यह सभी प्रत्याशी बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चुनावी रण में हैं और इन सभी को पार्टी ने बाहर का रास्ता भी दिखा दिया है। यही वजह है कि पार्टी बगावत को लेकर चिंतित नजर आ रही है। लोअर हिमाचल और CM के गृह जिला में भाजपा में ज्यादा बगावत है। BJP के लिए चिंता इस बात की है कि उनके मुकाबले कांग्रेस में मात्र 7 सीटों पर ही बागी मैदान में हैं।
हरी टोपी पहनकर किया संबोधन
PM मोदी ने सुंदर नगर में शिमला की पहचान वाली हरी टोपी पहनकर जनसभा को संबोधित किया। आमतौर पर यह टोपी पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह पहनते थे। इसी वजह से हरी टोपी हिमाचल में कई दशकों तक कांग्रेस की पहचान रही है।
PM ने सबको प्रणाम किया
PM ने अपने आपको हिमाचल का बेटा बताकर संबोधन शुरू किया। उन्होंने कहा कि हिमाचल का बेटा आपको मजबूत करेगा। PM मोदी ने जनसभा में मौजूद लोगों से अपील की कि जो लोग यहां नहीं आ पाए, उन्हें घर-घर जाकर मेरा प्रणाम कहना।
सभी प्रत्याशियों के साथ PM ने कराई फोटो
बगावत को लेकर चिंतित PM ने अंत में मंडी के सभी विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों को मंच पर बुलाया। इन्हें वोट देने के लिए कमल का बटन दबाने की अपील की है। इस दौरान PM मोदी ने सभी प्रत्याशियों के साथ फोटो भी खिंचवाई।
सरकार बदलने की परंपरा को गलत बताया
सुंदर नगर की जनसभा में PM ने राज्य व केंद्र की पूर्व कांग्रेस सरकारों पर जोरदार हमले किए। उन्होंने हिमाचल में हर 5 साल बाद सरकार बदलने की परंपरा को गलत बताते हुए कहा कि विरोधियों ने आप लोगों के दिमाग में सरकार बदलने की गलत बात डाल रखी है। इससे सरकार को विकास के लिए पूरा मौका नहीं मिल पाता। उन्होंने हिमाचल की जनता से जयराम सरकार को रिपीट करने के लिए वोट देने का आग्रह किया।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.