कांग्रेस पार्टी को हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए 8 दिसंबर को होने वाली काउंटिंग के बाद अपने विधायकों के खरीद-फरोख्त का डर सताने लगा है। पार्टी नेतृत्व को अंदेशा है कि मतगणना में पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलने के बावजूद BJP अन्य राज्यों की तर्ज पर हिमाचल में भी धनबल के बूते उसके विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर सकती है।
इसी चिंता के चलते कांग्रेस पार्टी के हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला ने मंगलवार को राज्य की सभी 68 विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ने वाले पार्टी कैंडिडेट्स के साथ ऑनलाइन मीटिंग की। इस मीटिंग में भाजपा के धनबल से निपटने की रणनीति पर चर्चा की गई। मीटिंग में शुक्ला ने सभी कैंडिडेट्स को अपने-अपने इलाके में EVM के स्ट्रॉन्ग रूम की निगरानी सुनिश्चित बनाने के निर्देश भी दिए।
शुक्ला ने मतगणना वाले दिन भी क्या-क्या सावधानियां बरती जानी हैं, इसे लेकर पार्टी नेताओं को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
राजीव शुक्ला ने बताया कि किस तरह पोस्टल बैलेट की गणना की जानी है। कैसे EVM की मतगणना और किन परिस्थितियों में री-काउंटिंग करवाई जाए। इसे लेकर विस्तार से चर्चा की गई। राजीव शुक्ला ने सभी प्रत्याशियों से एक-एक करके चुनावी फीडबैक भी लिया। मतदान के बाद जनता से मिल रहे रुझान की जानकारी जुटाई।
वर्चुअली जुड़े नेता
बैठक में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू दिल्ली से जुड़े, जबकि अन्य प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्रों से वर्चुअली बैठक में जुड़े।
खरीद-फरोख्त कर सकती है BJP: अनिरुद्ध
कसुम्प्टी से कांग्रेस विधायक एवं प्रत्याशी अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि भाजपा को अपनी हार का एहसास हो गया है, इसलिए भाजपा खरीद-फरोख्त कर सकती है। उन्होंने कहा कि यदि कोई सदस्य इनके साथ जाएगा तो इसके पीछे पैसे का लेन-देन वजह रहेगी। ऐसे नेता को जनता जीवन में दोबारा खड़ा नहीं होने देगी।
भाजपा की हर चाल का जवाब देने को कांग्रेस तैयार
कांग्रेस उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने बताया कि आज की बैठक में भाजपा की हर चाल का जवाब देने की रणनीति बनाई गई। प्रदेश में कांग्रेस 2 तिहाई सीटों के साथ सरकार बनाने जा रही है।
भाजपा नहीं करती हॉर्स ट्रेडिंग: रणधीर
वहीं भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कांग्रेस के आरोपों को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा को किसी भी पार्टी के विधायकों की आवश्यकता नहीं, क्योंकि भाजपा अपने ही बल पर एक मजबूत सरकार बनाने जा रही है। कांग्रेस नेता हॉर्स ट्रेडिंग की बात कर रहे हैं, पर हॉर्स ट्रेडिंग भाजपा न करती है न करेगी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता जानते हैं कि वह बड़ी हार का सामना करने वाले हैं। इसलिए वह जनता का ध्यान भटकाने का कार्य कर रहे हैं। कभी EVM की बात करते हैं तो कभी हॉर्स ट्रेडिंग की बात कर रहे हैं।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.