हिमाचल में फिर से वेस्टर्न-डिस्टर्बेंस सक्रिय हुआ है। प्रदेश के तीन जिले कुल्लू, लाहौल स्पीति और शिमला की ऊंची चोटियों पर ताजा हिमपात हुआ है। मौसम विभाग द्वारा देर सांय जारी रिपोर्ट के अनुसार रोहतांग टॉप पर सबसे ज्यादा 12 इंच ताजा बर्फ गिरी है।
इसी तरह अटल टलन में 6 इंच, लाहौल स्पीति के सिस्सू में 7 इंच, कुल्लू के सोलंग में 3 इंच, शिमला के चूड़धार में 2 इंच और खिड़की में 1 इंच ताजा हिमपात हुआ। मौसम विभाग ने आज रात और कल प्रदेश के मैदानी इलाकों में अच्छी बारिश, मध्यम व अधिक ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि अगले 48 घंटे यानी 24 और 25 जनवरी को अधिक ऊंचे इलाकों में भारी हिमपात हो सकता है। प्रदेश में 27 जनवरी तक मौसम खराब रहेगा। गणतंत्र दिवस पर भी कुछेक मैदानी इलाकों में बारिश तथा मध्यम व अधिक ऊंचे क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी हो सकती है।
3 NH और 164 सड़कें बंद
प्रदेश के ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद 3 NH समेत 164 सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए फिर से बंद हो गई है। इनमें से लगभग 115 सड़कें तो बीते 15 दिन से ही हिमपात की वजह से बंद है। सड़कें अवरुद्ध होने से लोगों की आवाजाही प्रभावित हो रही है और आज भी 125 से ज्यादा रूट पर बस सेवाएं बाधित हुई है।
पर्यटकों को एडवाइजरी
ताजा बर्फबारी के पूर्वानुमान के बाद स्थानीय लोगों और सैलानियों को अधिक ऊंचे क्षेत्रों में नहीं जाने की सलाह दी गई है। इसी तरह बर्फ से खतरनाक सड़कों पर वाहन भी संभलकर चलाने की सलाह दी है।
अब तक 49 फीसदी कम बारिश
प्रदेश में मौसम विभाग बार-बार भारी बर्फबारी और बारिश का अलर्ट जारी कर रहा है। मगर, अभी तक अधिक ऊंचे क्षेत्रों को छोड़कर न तो अच्छी बर्फबारी और न ही अच्छी बारिश हुई है। मौसम विभाग की माने तो विंटर सीजन में अब तक 49 फीसदी कम बारिश-बर्फबारी हुई है। विंटर सीजन के पहले 22 दिन में 57.3 मिलीमीटर बारिश होती है। मगर इस बार 29.3 मिलीमीटर बारिश ही हुई है।
विंटर सीजन के दौरान किन्नौर, ऊना और हमीरपुर में सबसे कम बारिश-बर्फ गिरी है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.