ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी से बढ़ी दुश्वारियां:3 NH सहित 262 सड़कें बंद; 889 बिजली के ट्रांसफॉर्मर से ठप; कल-परसो खिलेगी धूप

शिमला2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हिमाचल में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बीती 24 घंटे के दौरान ताजा बर्फबारी हुई। इससे ऊंचे क्षेत्रों में लोगों की दुश्वारियां बढ़ी है। प्रदेश में 3 NH सहित 262 सड़कें यातायात के लिए अवरुद्ध हो गई है। इस वजह से बुधवार को 180 से ज्यादा रूटों पर बस सेवाएं भी बाधित रही।

इसी तरह 889 बिजली के ट्रांसफॉर्मर (DTR) ठप होने से सैंकड़ों परिवारों की रात अंधेरे में बीती। चंबा जिले में सबसे ज्यादा 793 DTR, किन्नौर में 11, लाहौल स्पीति में 96 DTR बंद पड़े हैं। बिजली बोर्ड इन्हें बहाल करने में जुटा हुआ है।

ताजा बर्फबारी के बाद पेयजल लाइनें जम गई है। इससे लाहौल स्पीति, किन्नौर, चंबा के पांगी-भरमौर में लोगों के घरों पर लगे नलों में पानी नहीं आ रहा। स्थानीय लोग आग जलाकर पाइपों में जमी बर्फ पिघलाने का प्रयास कर रहे हैं।

गोंदला में सबसे ज्यादा 50.5 सेंटीमीटर हिमपात

लाहौल स्पीति जिले के गोंदला में सबसे ज्यादा 50.5 सेंटीमीटर हिमपात हुआ है। वहीं कांगड़ा जिले के नगरोटा सूरियां में 90 मिलीमीटर बारिश हुई। इस दौरान शिमला, लाहौल स्पीति, चंबा और कुल्लू के अधिक ऊंचे क्षेत्रों में भी हल्का हिमपात हुआ है।

लाहौल स्पीति के कुकुमसैरी में 32.3 सेंटीमीटर बर्फबारी, केलांग में 23 सेंटीमीटर, चंबा के भरमौर में 30.0, शिमला के खदराला व सांगला में 8-8 सेंटीमीटर, शिलारू में 5.0, चौपाल 3.0 और किन्नौर के पूह में 2.5 सेंटीमीटर ताजा हिमपात हुआ। इसके बाद अधिक ऊंचे क्षेत्रों में शीतलहर चल रही है।

केलोंग का तामपमान माइनस 4.1 डिग्री

केलांग का तापमान माइनस 4.1 डिग्री सेल्सियस, कल्पा का माइनस 1.2 डिग्री, कुकुमसैरी का माइनस 2.5 डिग्री, नारकंडा में माइनस 0.5 डिग्री तक न्यूनतम तापमान गिर गया है।

लाहौल स्पीति में 139 सड़कें बंद

बर्फबारी के बाद लाहौल-स्पीति में सबसे ज्यादा 139 सड़कें, चंबा जिले में 92 सड़कें, कांगड़ा में 2, कुल्लू में 2 NH व 13 अन्य सड़कें, मंडी में 3, शिमला में एक स्टेट हाईवे सहित 13 सड़कें बंद पड़ी हैं।

ठियोग-रोहड़ू NH पर खड़ापत्थर में गिरी बर्फ
ठियोग-रोहड़ू NH पर खड़ापत्थर में गिरी बर्फ

चौपाल को जोड़ने वाला हाईवे बंद

अपर शिमला के चौपाल को राजधानी से जोड़ने वाला हाईवे खिड़की के पास बंद पड़ा है, जबकि शिमला-रामपुर NH को दोपहर बाद बहाल कर दिया गया है। ठियोग-रोहड़ू NH पर खड़ापत्थर में अभी भी फिसलन से सफर जोखिमभरा है।

​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​कल-परसो साफ रहेगा मौमस

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की मानें तो कल अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों को छोड़कर प्रदेशभर में मौसम साफ हो जाएगा। 27 जनवरी को प्रदेशभर में धूप खिलेगी, जबकि 28 जनवरी को फिर से मौसम करवट बदलेगा। 29 जनवरी को फिर से अच्छी बर्फबारी का पूर्वानुमान है।