HPU ने मेरिट बेस्ड कोर्स में एडमिशन लेने की तारीख को बढ़ा दिया है। एडमिशन डेट निकलने के बाद भी सीटें खाली रहने के चलते HPU ने 20 जून तक डेट एक्सटेंड की है। डेट बढ़ने से एडमिशन लेने से वंचित रह गए विद्यार्थियों को एक और मौका मिल गया है। एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स ऑनलाइन माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। एडमिंशन की डेट एक्सटेंड किए जाने की जानकारी वाइस चांसलर SP बंसल ने दी।
इन कोर्सेज के लिए कर सकेंगे आवेदन
HPU से मेरिट बेस्ड कोर्स डिप्लोमा इन योगा, PG डिप्लोमा इन पॉलीमर साइंस, वूमेन डेवलपमेंट स्टडीज, पॉपुलेशन स्टडीज, ट्राइबल स्टडीज, एडल्ट एजुकेशन, सर्टिफिकेट डिप्लोमा इन फ्रेंच, जर्मन, रशियन और भोटी, डिप्लोमा इन दीन दयाल उपाध्याय थॉट, PG डिप्लोमा इन अंबेडकर स्टडीज, PG डिप्लोमा इन साइबर क्राइम प्रॉसीक्यूशन एंड डिफेंस, पीजी डिप्लोमा इन बायोइंफोर्मेटिक्स, PG डिप्लोमा इन डिजास्टर मैनेजमेंट, सर्टिफिकेट कोर्स इन पेंटिंग, डांस, वोकल, इंस्ट्रूमेंटल म्यूजिक, ड्रामा, MA एजुकेशन के लिए आवेदन किए जा सकते हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.