हमीरपुर में जल्द नए DC की तैनाती:सेंटर डेपुटेशन पर जा रहीं IAS देबश्वेता बनिक; SE विकास सूद चीफ इंजीनियर प्रमोट ​​​​​​

शिमला3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
IAS देबाश्वेता बनिक - Dainik Bhaskar
IAS देबाश्वेता बनिक

हिमाचल काडर 2013 बैच की IAS एवं DC हमीरपुर देबश्वेता बनिक सेंटर डेपुटेशन पर जा रही हैं। केंद्र की हरी झंडी मिलने के बाद अब वह भारत सरकार में डिप्टी सेक्रेटरी पर्सनल एंड ट्रेनिंग पद पर सेवाएं देंगी।

DC हमीरपुर देबश्वेता बनिक आज रिलीव हो गईं हैं। राज्य सरकार जल्द मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू के गृह जिला हमीरपुर में नए DC की तैनाती करेगी। संभव है कि आज देर रात या कल तक हमीरपुर में नए DC की तैनाती कर दी जाए।

विकास सूद चीफ इंजीनियर PMGSY बने
राज्य सरकार ने विभागीय पदोन्नति कमेटी की सिफारिश पर अधीक्षण अभियंता (SE) विकास सूद को चीफ इंजीनियर पद पर प्रमोशन दी है। विकास सूद को प्रमोशन के बाद चीफ इंजीनियर PMGSY (प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना) शिमला लगाया गया।

खबरें और भी हैं...