• Hindi News
  • Local
  • Himachal
  • Shimla
  • Shimla News Spoiled The Atmosphere On Ridge Mallroad Late At Night; The Police Caught Several Tourists And Took Them To The Police Station

शिमला में हुड़दंगियों के उत्पात का VIDEO:न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान रिज और माल रोड पर माहौल खराब किया; पुलिस ले गई थाने

शिमला5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हिमाचल की राजधानी शिमला में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान कुछ हुड़दंगबाजों ने खूब उत्पात मचाया। कई हुड़दंगबाज रिज और माल रोड पर आपस में लड़ते रहे, जिस कारण कुछ देर के लिए माहौल खराब हो गया। पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर हुड़दंगबाजों को शांत करवाया। कुछ पर्यटकों को पूछताछ के लिए थाने भी ले जाया गया।

कई शरारती तत्व पुलिस के जवानों से भी उलझे
न्यू ईयर ईव पर कुछ लोग पुलिस के जवानों के साथ भी उलझे। हालांकि, पुलिस ने लोगों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए थे। न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान सुरक्षा का जिम्मा बड़े पुलिस अधिकारियों सहित 215 जवानों को सौंपा गया था।

रिज मैदान पर खूब भीड़ उमड़ी हुई थी।
रिज मैदान पर खूब भीड़ उमड़ी हुई थी।

रिज और माल रोड पर जुटे थे हजारों पर्यटक
रिज और माल रोड पर हजारों की संख्या में टूरिस्ट पहुंचे थे। देर रात तक रिज मैदान पर नए साल का जश्न चलता रहा। शहर के सभी होटलों ने इस मौके पर डीजे पार्टी और लाइव बैंड का आयोजन किया गया था। होटलों में पर्यटकों के मनोरंजन के लिए डांस पार्टी, डाइन एंड डांस, कपल डांस व बेबी डांस हुआ। कई होटलों में गजल कार्यक्रम भी करवाया गया। न्यू ईयर केक भी काटा गया।

खबरें और भी हैं...