शिमला MC पार्किंग में व्यक्ति से मारपीट:गाड़ी खड़ी करने को लेकर शुरू हुआ था विवाद; ज्यादा पैसे मांगने का आरोप

शिमलाएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक फोटो। - Dainik Bhaskar
प्रतीकात्मक फोटो।

हिमाचल प्रदेश के शिमला में MC की पार्किंग में गाड़ी पार्क करने काे लेकर हुए विवाद में बात मारपीट तक जा पहुंची। सदर थाना पुलिस ने व्यक्ति की शिकायत पर पार्किंग कर्मी के खिलाफ गाली गलौज करने, मारपीट करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिमांशु चतांटा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपनी गाड़ी को पार्किंग में खड़ी करने के लिए लेकर गया था। उसी दौरान पार्किंग में जगह होने के बावजूद वहां कर्मियों ने उससे ज्यादा पैसों की डिमांड की। जिसके बाद उसने विरोध जताया तो उन्होंने उसके साथ गाली गलौज शुरू कर दी और मारपीट पर उतर आए।

सदर थाना के SHO संदीप चौधरी ने बताया कि MC की पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद हुआ था। फिलहाल पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। दोनों पक्षों को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।