• Hindi News
  • Local
  • Himachal
  • Shimla
  • Players Must Wait For Open Ice Skating Rink In Shimla, Due To The Lift Being Built Under The Smart City Mission, Debris Filled In The Ground

ओपन आइस स्केटिंग रिंक शिमला प्रोजेक्ट लटका:स्मार्ट सिटी मिशन के तहत बन रही लिफ्ट की वजह से मैदान में भरा मलबा

शिमला7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में एशिया के इकलौते ओपन एयर स्केटिंग रिंक में स्केटिंग के लिए अभी खिलाड़ियों को और इन्तजार करना होगा। विंटर गेम्स के लिए खिलाड़ी काफी समय से रिंक खुलने की उम्मीद लगा रहे थे, लेकिन अभी रेजिस्ट्रेशन के लिए भी कोई नोटिफिकेशन ज़ारी नहीं किया गया है, क्योंकि स्मार्ट सिटी मिशन के तहत रिंक में लिफ्ट का काम किया जा रहा है, जो अभी पूरा नहीं हुआ।

अभी आइस स्केटिंग रिंक को नगर निगम ने अपने कब्जे में लिया है। जब तक बर्फबारी नहीं होती, लिफ्ट का काम लगातार चलेगा। अभी पूरे मैदान में मलबा और कीचड़ भरा है। आइस स्केटिंग रिंक के MD मनप्रीत सिंह का कहना है कि इस बारे में नगर निगम से बात की जाएगी। उसके बाद स्केटिंग के लिए मैदान को साफ किया जाना है। खराब मौसम की वजह से अभी आइस नहीं जम सकती।

जैसे ही मौसम साफ होता है, आइस जमाने का काम भी शुरू हो जाएगा। रजिस्ट्रेशन 1 दिसंबर से शुरू हो जाएगा। जिन खिलाड़ियों को स्केट्स चाहिए, उन्हें रजिस्ट्रेशन के बाद दिए जाएंगे। विंटर गेम्स 20 दिसंबर के बाद ही शुरू हो पाएंगी। इस बार खेल प्रेमियों के लिए कोई नई गाइड लाइन ज़ारी नहीं की गई है। फीस स्ट्रक्चर बीते साल का ही रखा गया है। स्केटिंग के लिए सबसे ज़्यादा रेजिस्ट्रेशन स्कूली बच्चे कराते हैं।