हिमाचल सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिमाचल दौरे को लेकर तैयारियां तेज कर दी है। सूबे के मुख्य सचिव राम सुभग सिंह ने इस बाबत मंगलवार दोपहर बाद विभागीय सचिवों की अहम बैठक ली। इसमें 31 मई के PM मोदी के दौरे को लेकर चर्चा की गई और सभी अधिकारियों को समयबद्ध तैयारियां पूरी करने की हिदायत दी।
मुख्य सचिव ने कहा कि PM राष्ट्र स्तरीय कार्यक्रम शिमला के रिज पर जनसभा को सम्बोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने जरूरतमंदों की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए विभिन्न योजनाएं चल रखी हैं। इन योजनाओं के 11 लाभार्थियों से प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअली संवाद करेंगे।
इन योजनाओं के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद करेंगे PM
लाभार्थियों का चयन प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन एवं अमृत, प्रधानमंत्री स्व निधि योजना, एक राष्ट्र एक राशन कार्ड, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना,आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर तथा प्रधानमंत्री मुद्रा योजनाओं में से किया गया है।
PM किसान सम्मान निधि की 11 किश्त जारी करेंगे PM
राम सुभग सिंह ने कहा कि रिज पर कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त भी जारी करेंगे। इस योजना के तहत सरकार साल में तीन किश्तों में लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में दो-दो हजार रुपए डालती है।
डिजिटल स्क्रीन लगाएगी सरकार: CS
मुख्य सचिव ने कहा कि PM के कार्यक्रम के लाइव प्रसारण के लिए राज्य मुख्यालय, जिला मुख्यालय एवं कृषि विज्ञान केन्द्रों पर डिजिटल स्क्रीन स्थापित की जाएंगी ताकि लाभार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित हो सके। प्रशासनिक सचिव एवं विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष इस अवसर पर उपस्थित थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.