• Hindi News
  • Local
  • Himachal
  • Shimla
  • Posting Of Naib Tehsildar In Lahaul Spiti | Additional Charge To SE | Engineer | Government Of Himachal | Chief Minister Sukhvinder Sukhu

लाहौल स्पीति में नायब तहसीलदार की तैनाती:लोक निर्माण विभाग के 15 XEN को अधीक्षण अभियंता का अतिरिक्त कार्यभार मिला; जल्द होगी प्रमोशन

शिमला3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
प्रधान सचिव राजस्व - Dainik Bhaskar
प्रधान सचिव राजस्व

हिमाचल प्रदेश के ट्राइबल एरिया लाहौल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर की मांग पर सरकार ने काजा में नायब तहसीलदार की तैनाती के आदेश जारी किए हैं। सरकार ने मंडी जिले की मंडप सब तहसील से नायब तहसीलदार प्रेम चंद को काजा के लिए ट्रांसफर किया है। इसे लेकर प्रधान सचिव राजस्व डॉ. ओंकार शर्मा ने सोमवार देर रात आदेश जारी कर दिए।

इसी तरह सरकार ने देर रात लोक निर्माण विभाग (PWD) के 15 अधिशासी अभियंताओं (एक्सियन) को अधीक्षण अभियंता (SE) का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। जल्द ही इनकी प्रमोशन को रेगुलर किया जाएगा। अभी बिना वित्तीय लाभ के इन्हें SE का एडीशनल चार्ज दिया गया है। PWD में लंबे समय से इंजीनियरों की प्रमोशन का मामला कोर्ट में विचाराधीन होने की वजह से प्रमोशन नहीं हो पा रही थी।

कुलविंदर को SE सोलन लगाया
अब सरकार ने अधिशासी अभियंता (एक्सियन) कुलविंद्र सिंह ठाकुर को SE ऑरबिट्रेशन सोलन, जितेंद्र कुमार को SE (मैनेजमेंट एंड प्लानिंग) ENC कार्यालय शिमला, भागमल ठाकुर को SE दफ्तर कांगड़ा जोन धर्मशाला, उमेश शर्मा को SE क्वलिटी कंट्रोल व डिजाइन, हरबंस लाल NH शाहपुर का एडीशनल चार्ज दिया गया।

अरविंद कुमार SE नाहन का काम देखेंगे
अरविंद कुमार को SE 12 सर्कल नाहन, महेश राणा को HPRIDC शिमला, अनिल परमार को PWD मुख्यालय, जीत सिंह को SE बिलासपुर सर्कल, रत्न कुमार को SE GM (टेक्निकल) नगर निगम शिमला, अतुल ज्योति SE NH (D) PWD मुख्यालय, दिनेश कुमार को PMGSY PWD मुख्यालय, वीरेंद्र कुमार को HBSMDA धर्मशाला, सुधीर गुप्ता सको PWD मुख्यालय और प्रमोद कुमार को PWD धर्मपुर में SE का एडीशनल चार्ज दिया गया।

सरकार ने इन्हें नए स्थान पर जॉइन करने और जॉइनिंग की रिपोर्ट जल्द विभाग को भेजने के निर्देश दिए हैं।