हिमाचल प्रदेश के 3 हेलिपोर्ट का इंस्पेक्शन करने के बाद DGCA ( डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन ) की टीम रिपोर्ट लेकर दिल्ली लौट गई है। इस दौरान पर्यटन विभाग और पवन हंस के अधिकारी भी टीम के साथ मौजूद रहे।
पिछले 2 साल से DGCA की इंस्पेक्शन थी पेंडिंग
हिमाचल के इन तीनों हेलिपोर्ट की इंस्पेक्शन पिछले करीब 2 साल से पेंडिंग थी। इंस्पेक्शन नहीं होने के कारण करोड़ों रुपए की लागत से बने इन तीनों हेलिपोर्ट पर पर्यटन विभाग रेगुलर फ्लाइट शुरू नहीं कर पा रहा था। इससे न केवल पर्यटकों और स्थानीय जनता को नुकसान हो रहा था, बल्कि सरकार को भी राजस्व की हानि झेलनी पड़ रही थी। वहीं अब मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस से इन तीनों हेलिपोर्ट को मंजूरी मिलने के बाद, DGCA की टीम भी इंस्पेक्शन करके वापस दिल्ली लौट गई है। इसका इंतजार पर्यटन विभाग पिछले 2 सालों से कर रहा था।
संजौली के लिए जल्द शुरू होंगी उड़ानें
DGCA की इंस्पेक्शन के बाद संजौली हेलिपोर्ट पर नियमित उड़ानें शुरू होने की उम्मीद जगी है। मुमकिन है कि आने वाले अगले 1 महीने के भीतर पर्यटन विभाग संजौली हेलिपोर्ट पर हेलिकॉप्टर की लैंडिंग शुरू करे। DGCA इंस्पेक्शन के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि गर्मियों में यहां पर हेलिकॉप्टर की रेगुलर फ्लाइट शुरू हो जाए। इसके बाद चंडीगढ़ से शिमला आने वाले यात्रियों को जुब्बारहट्टी एयरपोर्ट पर नहीं उतरना पड़ेगा। चंडीगढ़ से हेलिकॉप्टर की उड़ान सीधा संजौली हेलीपोर्ट पर लैंड करेगी।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.