शिमला बाइपास बड़े वाहनों के लिए खुला:ट्रक को क्रेन से हटाया गया, सुबह अनियंत्रित होकर पलट गया था

शिमला4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
शिमला टूटीकंडी बायपास पर ट्रक पलट गया, इससे लंबा जाम लगा हुआ है।

शिमला के टूटीकंडी बाइपास अब सभी बड़े वाहनों के लिए खोल दिया गया है। यहां पर सुबह ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया था। इसके चलते बाइपास रोड़ को बड़े वाहनों के लिए बंद कर दिया गया था। ट्रक के पलटने के चलते टूटीकंडी बस स्टैंड से खलीणी, भट्टाकुफर, ढली के लिए जाने वाली बसों को बंद करना पड़ता था। पुलिस के जवानों ने मौके पर पहुंच कर क्रेन के माध्यम से ट्रक को सड़क के किनार किया। वहीं, इस दुर्घटना में ट्रक ड्राइवर को चोटें आई है, उसे इलाज के लिए आईजीएमसी ले जाया गया है।

ट्रक का टायर फटने से हुई दुर्घटना
मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक का टायर फट गया। जिससे ये अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गया। गनीमत ये रही कि उस समय यहां से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था। पुलिस के जवानों ने माैके पर पहुंचकर ट्रैफिक सुचारू किया।

खलीणी से लेकर लालपानी तक लग रहा जाम
ट्रक के सड़क पलटने से खलीणी से लेकर लालपानी तक अभी भी जाम लग रहा है। हालांकि, वाहनों के बायपास को खोल दिया है, लेकिन अभी भी लोगों को जाम लगने के चलते परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।