IGMC शिमला से चंडीगढ़ एंबुलेंस सेवा शुरू:एक साल बाद मिली राहत, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट की परमिशन से चलेगी, हेल्थ कार्ड धारक फ्री में पहुंचेंगे

शिमला3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

IGMC शिमला में आज से जीवनदायिनी एंबुलेंस की शुरुआत हो गई है। अब इमरजेंसी में मरीजों को इस एंबुलेंस में PGI चंडीगढ़ रेफर किया जाएगा। एक साल तक बंद पड़ी इस सुविधा से अब हजारों पेशेंट को भारी भरकम किराए से राहत मिलेगी। इसके लिए हॉस्पिटल प्रशासन ने मैक्स वन फाउंडेशन कंपनी के साथ MOU साइन किया है।

एंबुलेंस में यह रहेगी सुविधा

  • एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम की सुविधा होगी।
  • वेंटिलेटर की सुविधा मिलेगी
  • इंटर फेसिलिटी ट्रांसफर
  • ट्रेंड मेडिकल टेक्नीशियन ड्यूटी देंगे।

एक साल बाद मरीजों को मिलेगी राहत
IGMC शिमला एक साल बाद मरीजों को यह सुविधा देने जा रहा है। अभी इसके लिए SOP तैयार की जा रही है। ऑपरेशन और मेंटेंस का खर्चा निकालने के लिए इसमें कुछ चार्ज लगाए जाएंगे।

हेल्थ कार्ड धारकों को मिलेगी राहत
IGMC के डिप्टी मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉक्टर अमन का कहना है कि यह हॉस्पिटल की ही एंबुलेंस होगी। MS के ऑर्डर पर यह एंबुलेंस चलेगी। हेल्थ कार्ड धारकों को फ्री में ले जाया जाएगा। यह एंबुलेंस ढाई साल पहले हर मेडिकल कॉलेज के लिए दी गई थी, लेकिन बीते एक साल से यह बंद पड़ी थी, जिसे अब फिर से शुरू किया गया है।

खबरें और भी हैं...