हिमाचल प्रदेश में विंटर सीजन में UP, दिल्ली और पंजाब के टूरिस्ट काफी ज्यादा आ रहे हैं। लोगों ने राजधानी शिमला के होटलों में 8 दिसंबर तक 70% बुकिंग करा ली है। शिमला की पार्किंग में गाड़ियां पार्क करने के लिए जगह नहीं है। क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए सैलानियों की आमद और ज्यादा बढ़ेगी।
बर्फबारी देखने के लिए विंटर सीज़न में सैलानी हिमाचल का रूख कर रहे हैं। इस समय जहां दूसरे राज्यों में फॉग की परेशानी बनी हुई है। वहीं हिमाचल प्रदेश में इस तरह की कोई समस्या नहीं है।
HPTDC के ट्रिपल H और पीटरहॉफ में सबसे ज्यादा बुकिंग
राजधानी शिमला के ट्रिपल H और पीटरहॉफ होटल में सबसे ज्यादा बुकिंग हुई है। HPTDC के होटलों में 14 दिसंबर तक 20% तक की छूट दी जा रही है।प्राइवेट होटल एसोसिएशन शिमला के प्रेजिडेंट MK सेठ का कहना है कि सैलानियों के लिए होटलों की विशेष सजावट की गई है। इस साल कारोबार अच्छा रहने की पूरी उम्मीद है।
टूरिस्ट बोले- शिमला की हवा हेल्थ के लिए ठीक
शिमला घूमने आए सैलानियों ने कहा कि राजधानी की हवा हेल्थ के लिए बेस्ट है। यहां 1 दिन गुजारने पर ही शरीर में ताजगी महसूस हो रही है। हरियाणा से अपने दोस्तों के साथ 3 दिन के लिए शिमला घूमने आए अमन का कहना है कि भागदौड़ भरी जिंदगी में शिमला सुकून का नाम है। गुजरात से आए नरेश का कहना है कि हिमाचल कुदरत का करिश्मा। यहां आकर शांति महसूस हो रही।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.