गुम्मा पेयजल परियोजना में बिजली कट के चलते सोमवार को पूरा दिन आधे शिमला में पानी नहीं आएगा। कंपनी के अनुसार, लो वोल्टेज के कारण यह दिक्कत आई है। शहर की दूसरी सबसे बड़ी पेयजल परियोजना गिरि में भी पानी की पंपिंग कम हुई है।
संजौली बाजार, इंजनघर, सांगटी, नवबहार, मल्याणा, नॉर्थ ओक, ढली क्षेत्र में पानी की सप्लाई नहीं मिलेगी। कनलोग, लोअर खलीनी, न्यू शिमला सेक्टर एक से चार, पंथाघाटी, सरघीण, विकासनगर, देवनगर और शिवनगर इलाके में पानी की सप्लाई बाधित रहेगी।
गुम्मा से 17.50 एमएलडी, गिरि 18.16 एमएलडी, चूरट 1.89 एमएलडी, सियोग 0.01 एमएलडी, चैड़ 0.35 एमएलडी, कोटी ब्रांडी 1.26 एमएलडी पानी आया। शिमला शहर को कुल 39.17 एमएलडी पानी नहीं मिला, जबकि 48 एमएलडी की जरूरत होती है।
पेयजल कंपनी के AGM अनिल जसवाल का कहना है कि लो वोल्टेज के कारण गिरि और गुम्मा से पानी की सप्लाई कम हो रही है। आज-आज परेशानी होगी। मंगलवार को ज्यादातर इलाकों में पानी की पूरी सप्लाई देने का प्रयास किया जाएगा।
कम पंपिंग और लीकेज से शेड्यूल गड़बड़ा रहा
कम पंपिंग और लीकेज के चलते शेड्यूल गड़बड़ा रहा है। बीते दो हफ्ते से शहर में नियमित पानी आ रहा था, लेकिन अब फिर सप्लाई में कट लगा दिया गया है। शिमला के नाभा, फागली, समिट्री, रामनगर, कनलोग, न्यू शिमला, खलीणी, टुटू, मजयाठ, कच्चीघाटी, घौड़ा चौकी, बालूगंज, समरहिल, कृष्णानगर, सेंट्रल जोन टूटी कंडी, अनाडेल व कैथू में पानी की कमी चल रही है।
ट्रांसफार्मर जलने के बाद से आ रही दिक्कत
नगर निगम के पार्षद निरंतर पानी की कमी के मसले को उठा रहे हैं, लेकिन पेयजल सप्लाई सामान्य नहीं हो पा रही है। जल प्रबंधन कंपनी द्वारा दावा किया जा रहा है कि गुम्मा में विद्युत ट्रांसफॉर्मर के ठीक होते ही पानी की सप्लाई सामान्य हो जाएगी, लेकिन अब यह ट्रांसफार्मर भी ठीक हो गया है तो लो वोल्टेज की समस्या सामने आ रही है। शिमला शहर की पेयजल आपूर्ति की जिम्मा जल प्रबंधन कंपनी देख रही है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.