शिमला के संजौली में बने हिमाचल के पहले हेलीपोर्ट पर हेलीकॉप्टर की नियमित उड़ानों को DGCA मंजूरी नहीं दे रहा जबकि विधानसभा चुनाव के दौरान यहां 39 हेलीकॉप्टर की लैंडिंग हो चुकी।
चुनाव प्रचार के दौरान यहां केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर समेत कई नेताओं के हेलीकॉप्टर उतरे। इसके बावजूर DGCA यहां से हेलीकॉप्टर की रेगुलर उड़ान भरने को मंजूरी नहीं दे रहा। इसका खमियाजा पर्यटकों और स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
अभी जुबड़हट्टी में उतरते हैं हेलीकॉप्टर
संजौली हेलीपोर्ट को मंजूरी नहीं मिलने की वजह से अभी हेलीकॉप्टर के लैंडिंग शिमला से 27 किलोमीटर दूर जुबड़हट्टी एयरपोर्ट पर हो रही है। यहां चंडीगढ़ से दिल्ली के लिए उड़ान 2 योजना के तहत हेलीकॉप्टर यात्रियों को लेकर पहुंच रहा है। इसके बाद लोगों को शिमला पहुंचने के लिए टैक्सी या बस में सफर करके आना पड़ रहा है। जो लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है।
शिमला के नजदीक संजौली हेलीपोर्ट पर हेलीकॉप्टर की लैंडिंग न होने की वजह से लोगों को सरकार की इस सेवा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। विधानसभा चुनाव के दौरान राजनीतिक पार्टियों ने जमकर इस हेलीपोर्ट का इस्तेमाल किया। दोनों प्रमुख दल भाजपा और कांग्रेस के बड़े नेताओं की यहां पर लैंडिंग कराई गई है।
बात जब पर्यटकों और लोगों की आती है तो DGCA की परमिशन न मिलने का हवाला देकर यहां पर हेलीकॉप्टर की लैंडिंग नहीं कराई जा रही।
संजौली हेलीपोर्ट के निर्माण पर खर्च हुए करीब 15.55 करोड़
शिमला का संजौली हेलीपोर्ट करीब 15.55 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार हुआ है। यहां पर यात्रियों की सुविधा के लिए विश्राम गृह, कैफेटेरिया आदि कई तरह की सुविधाएं दी गई हैं। लेकिन इस्तेमाल में न लाए जाने के कारण इसका लाभ लोग को नहीं मिल पा रहा है।
मुख्यमंत्री इसी साल कर चुके हैं हेलीपोर्ट का उद्घाटन
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इसी साल 13 जनवरी को संजौली हेलीपोर्ट का उद्घाटन कर चुके हैं। लेकिन आज एक साल बीत जाने के बाद भी यहां हेलीकॉप्टर की नियमित उड़ानें शुरू नहीं हो सकी हैं। प्रदेश में अगले महीने पर्यटन सीजन शुरू हो रहा है। बर्फबारी की चाह में भरी संख्या में पर्यटक शिमला घूमने पहुंचते हैं। ऐसे में DGCA से मंजूरी में हो रही देरी पर्यटन कारोबार को बहुत बड़ा नुकसान पहुंचा रही है।
क्या कहते हैं अधिकारी
पर्यटन विभाग के निदेशक अमित कश्यप ने कहा कि संजौली हेलीपोर्ट पर हेलीकॉप्टर की नियमित उड़ानें शुरू करने का मामला केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय में उठाया गया है। केंद्रीय मंत्रालय से आग्रह किया गया है कि वह DGCA से जल्द यहां पर हेलीकॉप्टर की उड़ान शुरू करने की मंजूरी प्रदान करें।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.