श्रद्धा को इंसाफ दिलाने एकजुट हुए सामाजिक संगठन:शिमला DC ऑफिस के बाहर नारेबाजी कर जताया रोष, दोषी को कडीं सजा की उठाई मांग

शिमला6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
शिमला DC ऑफिस के बाहर प्रदर्शन करते सामाजिक संगठन। - Dainik Bhaskar
शिमला DC ऑफिस के बाहर प्रदर्शन करते सामाजिक संगठन।

बहुचर्चित श्रद्धा मर्डर केस पर राजधानी शिमला में भी लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। RSS के बैनर तले आज महिला मोर्चा, समाज सेवी संस्थाओं, स्टूडेंट्स समेत अन्य संगठनों के कार्यकर्ताओं ने DC ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर श्रद्धा के कातिल को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की।

कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिस बेदर्दी के साथ श्रद्धा को कई टुकडों में काटकर मौत के घाट उतारा गया है। वह सच में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना है। सामाजिक कार्यकर्ता दीक्षा ने प्रदर्शनकारियों से कहा कि इस तरह की निर्मम हत्याओं में हमेशा आफताब, अब्दुल, रहमान का नाम ही आता है। किसी परिवार को लव जेहाद के नाम पर अपने घर की बेटी को टुकड़ों में न देखना पड़े। इसके लिए सभी को आगे आने की जरूरत है।

पूरे प्रदेश में जन जागरण अभियान चलाएगी BJP
जन जागरण अभियान मुहिम संस्था उपाध्यक्ष भारत भूषण ने कहा कि लंबे समय से ही हिंदू बेटियों को कभी बोरे में, कभी प्लास्टिक में तो कभी सूटकेस में सड़क किनारे फेंका जा रहा है। बहुत समय से हिंदू बेटियों के साथ यही होता आ रहा है। उन्होंने कहा कि जो आग पूरे देश में लगी है, उसकी लपटें हिमाचल में न पड़ें। इसके लिए सभी को आगे आना होगा।

उन्होंने कहा कि BJP जन जागरण अभियान के तहत बहुत जल्द पूरे प्रदेश में यह मुहिम चलाएगी। जिसमें कार्यकर्ता हर जिले में जाकर युवाओं को जागरूक करेंगे। भारत भूषण ने लिव इन रिलेशनशिप का विरोध करते हुए कहा कि यह कभी भी हमारा कल्चर नहीं था। जिसका इतना भयंकर परिणाम देखने को मिल रहा है।