हिमाचल में शिमला के ऊपरी क्षेत्रों में बीती रात हुई बर्फबारी की वजह से सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है। इसके अलावा कुछ सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गई है। शिमला पुलिस ने सैलानियों और स्थानीय लोगों के लिए यात्रा संबंधी एडवाइजरी जारी कर दी है।
जिसके तहत फिसलन और अवरुद्ध सड़कों पर यात्रा न करने की सलाह दी गई है। शिमला पुलिस ने बर्फबारी के दौरान किसी भी आपात स्थिति के लिए 01772812344 पर कॉल करने की सलाह दी है।
इन मार्गों पर नहीं जाने की चेतावनी
शहर में सुचारु रूप से चल रही गाड़ियां
शिमला सिटी में हालांकि सड़कों पर वाहनों की आवाजाही सुचारु रूप से चल रही है। आज राजधानी में मौसम विभाग ने बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है। जिसके लिए प्रशासन ने शिमला ट्रैफिक पुलिस, PWD और नगर निगम को भी पहले से गाइडलाइन जारी कर दी गई है। कर्मचारी समेत नगर निगम के अधिकारी भी फील्ड में उतरकर सड़कों को यातायात के लिए बहाल करेंगे। शिमला पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वाहनों को सुरक्षित तरीके से चलाएं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.