• Hindi News
  • Local
  • Himachal
  • Shimla
  • Shimla Vidhan Sabha Election Voting Percentage Update; Suresh Bhardwaj, Vikramaditya Singh | Himachal Pradesh Election

शिमला में 65.15% मतदान:राज्य में 7वें नंबर पर जिला; सबसे ज्यादा ठियोग, सबसे कम रोहड़ू में वोटिंग; 8 दिसंबर को मतगणना

शिमला5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

हिमाचल प्रदेश के शिमला विधानसभा क्षेत्र में सभी 8 सीटों पर 65.15 प्रतिशत मतदान हुआ। इस वोटिंग प्रतिशत के साथ जिला प्रदेश में 7वें नंबर पर रहा। सबसे ज्यादा 71 प्रतिशत मतदान ठियोग में हुआ, वहीं सबसे कम वोटिंग रोहड़ू में 56.11 प्रतिशत हुई। मतगणना 8 दिसंबर को होगी।

गौरतलब है कि जिले की आठों सीटों पर 50 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। 5,87,767 मतदाताओं ने इनकी किस्मत का फैसला किया है। वोटर्स में 3,01,270 पुरुष 2,86,496 महिलाएं और 1 थर्ड जेंडर शामिल हैं। EVM में प्रत्याशियों की किस्मत कैद हो चुकी है, जिसका नतीजा 8 दिसंबर को आएगा।

शिमला जिले में 8 विधानसभा सीटों पर मतदान की स्थिति...

विधानसभा क्षेत्रकुल वोटर्समतदान%(शाम 5 बजे)
चौपाल81,78270.12
ठियोग86,23671.00
कुसुम्पटी67,01757.00
शिमला शहरी48,60862.43
शिमला ग्रामीण78,29466.35
जुब्बल कोटखाई73,362

70.00

रामपुर77,21565.14
रोहडू75,25356.11

शिमला में मतदान के दौरान अलग-अलग अंदाज में दिखे लोग, देखें तस्वीरें...

जिला शिमला के चेबड़ी मतदान केंद्र के बाहर पहाड़ी पारंपरिक परिधान में महिला मतदाता।
जिला शिमला के चेबड़ी मतदान केंद्र के बाहर पहाड़ी पारंपरिक परिधान में महिला मतदाता।
शिमला जिला के सबसे दुर्गम गाओं धंदरवाड़ी क्षेत्र में वोट डालने के लिए लगी महिलाओं की लंबी लाइन।
शिमला जिला के सबसे दुर्गम गाओं धंदरवाड़ी क्षेत्र में वोट डालने के लिए लगी महिलाओं की लंबी लाइन।
शिमला विधानसभा के दुर्गम क्षेत्र कुपवी में वोट देने के लिए लगी महिलाओं की भीड़।
शिमला विधानसभा के दुर्गम क्षेत्र कुपवी में वोट देने के लिए लगी महिलाओं की भीड़।
शिमला जिले की रामपुर विधानसभा में मतदान केंद्र में वोट डालने पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी कौल सिंह नेगी।
शिमला जिले की रामपुर विधानसभा में मतदान केंद्र में वोट डालने पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी कौल सिंह नेगी।
शिमला जिले के दूरदराज क्षेत्र डोडरा क्वार में मतदान के प्रति लोगों में भारी उत्साह दिखा।
शिमला जिले के दूरदराज क्षेत्र डोडरा क्वार में मतदान के प्रति लोगों में भारी उत्साह दिखा।
पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने शिमला में डाला वोट
पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने शिमला में डाला वोट
छोटा शिमला में तिब्बतियन स्कूल में 81 साल के बृज मोहन गुप्ता ने किया मतदान।
छोटा शिमला में तिब्बतियन स्कूल में 81 साल के बृज मोहन गुप्ता ने किया मतदान।
छोटा शिमला में तिब्बतियन स्कूल में 78 साल के हरिकृष्ण ने डाला वोट।
छोटा शिमला में तिब्बतियन स्कूल में 78 साल के हरिकृष्ण ने डाला वोट।
शिमला में आदर्श व महिला पोलिंग स्टेशन-2 में प्रथम मतदाता का हार पहना कर स्वागत करतीं महिला पोलिंग पार्टी।
शिमला में आदर्श व महिला पोलिंग स्टेशन-2 में प्रथम मतदाता का हार पहना कर स्वागत करतीं महिला पोलिंग पार्टी।
करीब 80 वर्षीय रानी सूद पति संग मतदान करने के लिए सेंट थॉमस स्कूल शिमला में बने मतदान केंद्र पर पहुंची।
करीब 80 वर्षीय रानी सूद पति संग मतदान करने के लिए सेंट थॉमस स्कूल शिमला में बने मतदान केंद्र पर पहुंची।
छोटा शिमला पोलिंग बूथ में सुरेश भारद्वाज ने डाला वोट।
छोटा शिमला पोलिंग बूथ में सुरेश भारद्वाज ने डाला वोट।
शिमला के डीसी आदित्य नेगी US क्लब बूथ पर वोट डालने के बाद चुनाव चिह्न दिखाते हुए।
शिमला के डीसी आदित्य नेगी US क्लब बूथ पर वोट डालने के बाद चुनाव चिह्न दिखाते हुए।
शिमला से भाजपा प्रत्याशी संजय सूद वोट डालने के बाद हाथ जोड़कर अभिवादन करते हुए।
शिमला से भाजपा प्रत्याशी संजय सूद वोट डालने के बाद हाथ जोड़कर अभिवादन करते हुए।
शिमला में पोलिंग बूथ के बाहर लगी वोटर्स की लाइन।
शिमला में पोलिंग बूथ के बाहर लगी वोटर्स की लाइन।