शिमला की एकमात्र लिफ्ट खराब:चंडीगढ़ से मंगवाया गया है सामान, मॉल रोड तक जाने के लिए टूरिस्ट परेशान

शिमला6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
लिफ्ट में जाने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहें टूरिस्ट। - Dainik Bhaskar
लिफ्ट में जाने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहें टूरिस्ट।

शिमला में लगी एकमात्र लिफ्ट खराब हो जाने से टूरिस्टों और स्थानीय लोगों को मॉल रोड तक पहुंचने में परेशानी हो रही है। लिफ्ट के 3 डिब्बों में से एक डिब्बा खराब हुआ है जिसका सामान चंडीगढ़ से मंगाया गया है। वीकेंड पर शिमला पहुंचे टूरिस्ट रिज मैदान तक पहुंचने के लिए इस लिफ्ट का सहारा लेते हैं मगर लिफ्ट खराब होने से वह परेशान हो रहे हैं।

दोस्तों के साथ पंजाब से शिमला घूमने आए निखिल ने बताया कि पहले टिकट के लिए कई देर लाइन में लगना पड़ा और उसके बाद लिफ्ट में जाने के लिए। आधा दिन तो लिफ्ट में ही गुजर गया।

शिमला की शिखा का कहना है कि वो आधे घंटे तक लाइन में लगी रही लेकिन उसकी टर्न नहीं आई। इतने समय में तो वह संजौली से रिज मैदान पहुंच सकती थी।

मैनेजर बोला- सामान आते ही रिपेयर
लिफ्ट के मैनेजर गुरुदेव ठाकुर ने बताया कि शनिवार को बेरिंग टूट जाने की वजह से लिफ्ट बंद करनी पड़ी। इसके लिए OTS कंपनी को तुरंत ऑनलाइन शिकायत दे दी। कंपनी के साथ एक साल का रिपेयर का कॉन्ट्रेक्ट है। सोमवार तक बेरिंग आ जाएगा और लिफ्ट ठीक हो जाएगी। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की।