पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
कोरोना काल में पहला जिला स्तरीय ऑनलाइन बाल-विज्ञान सम्मेलन सोमवार से शुरू हो गया। तीन दिवसीय सम्मेलन का शुभारंभ उच्च शिक्षा उप निदेशक राजकुमार शर्मा ने ऑनलाइन ही किया। उपमंडल स्तर के बाल-विज्ञान सम्मेलनों के अंतर्गत विभिन्न स्पर्धाओं में विजेता रहे कुल 136 नन्हें व युवा वैज्ञानिक अब जिला स्तर पर अपनी प्रतिभा की चमक बिखेर रहे हैं। वहीं, साइंटिफिक प्रोजेक्ट रिपोर्ट स्पर्धा में भी 137 बच्चे भाग ले रहे हैं।
बाल-विज्ञान सम्मेलन का ऑनलाइन शुभारंभ करने के बाद अपने संबोधन में राजकुमार शर्मा ने कहा कि विज्ञान एक ऐसा व्यवस्थित ज्ञान है, जो विचार, अवलोकन, अध्ययन और प्रयोग से मिलता है। विज्ञान की बदौलत ही इंसान नित नए मुकाम हासिल कर रहा है।
साइंटिफिक प्रोजेक्ट रिपोर्ट में भाग ले रहे हैं 137 प्रतिभागी
कोविड-19 की वजह से पहली बार बाल-विज्ञान सम्मेलन का आयोजन ऑनलाइन किया जा रहा है। यह सभी के लिए एक नया अनुभव है। इसके बावजूद नन्हे और युवा वैज्ञानिक इसमें बढ़चढ़ कर भाग ले रहे हैं। इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। उन्होंने प्रतिभागी बच्चों को विज्ञान के क्षेत्र में बिलासपुर जिले का नाम बुलंदियों पर पहुंचाने के लिए प्रोत्साहित किया। जिला विज्ञान पर्यवेक्षक रवि कुमार ने बताया कि जिला स्तरीय सम्मेलन में उपमंडल स्तर पर विजेता रहे 136 बच्चों के साथ ही साइंटिफिक प्रोजेक्ट रिपोर्ट में 137 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।
पहले दिन साइंस क्विज के सीनियर अर्बन ग्रुप में शिवा इंटरनेशनल स्कूल की श्वेता शर्मा व गौरी सोनी ने पहला स्थान हासिल करते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जगह पक्की कर ली। मिनर्वा स्कूल के सम्भव व शिवम डोगरा दूसरे स्थान पर रहे।
वहीं, जूनियर रूरल ग्रुप में नवालोक आदर्श विद्यालय खनसरा की जगदंबा शर्मा व मिताली राज पहले तथा टेगोर पब्लिक स्कूल देलग के वंश बजाज व हर्ष रणौत दूसरे स्थान पर रहे। इस मौके पर प्रारंभिक शिक्षा उप निदेशक सुदर्शन कुमार तथा मनोज महाजन, अजय चंदेल, अजय, बालम, शिव नड्डा, संजीव राठौर तथा राजेश ठाकुर भी मौजूद थे।
पॉजिटिव- आपकी सकारात्मक और संतुलित सोच द्वारा कुछ समय से चल रही परेशानियों का हल निकलेगा। आप एक नई ऊर्जा के साथ अपने कार्यों के प्रति ध्यान केंद्रित कर पाएंगे। अगर किसी कोर्ट केस संबंधी कार्यवाही चल र...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.