युवाओं के लिए जॉब का मौका:स्पोटर्स डिपार्टमेंट सभी जिलों में अलग-अलग जगह रखेगा वालंटियर; 3000 रुपए सैलरी, शुरुआत शिमला से

शिमला4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक फोटो। - Dainik Bhaskar
प्रतीकात्मक फोटो।

हिमाचल में स्पोर्टस डिपार्टमेंट ने युवाओं के लिए नौकरी के द्वार खोले हैं। स्पोटर्स डिपार्टमेंट अलग अलग विकास खंडों में वालंटियर रखेगा। इसकी शुरुआत शिमला जिले से होगी। शिमला के जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी राकेश धौरटा का कहना है कि विभिन्न विकास खंडों में युवा वालंटियर रखने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

विकासखंड रामपुर, कोटखाई, बसंतपुर, रोहडू, छौहारा, ननखड़ी, जुब्बल और ठियोग में वालंटियर रखे जाने हैं। इसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं या इसके समकक्ष होनी चाहिए। उम्र 31 दिसंबर 2022 को 28 वर्ष से कम होनी चाहिए।

3000 रुपए मिलेगा मासिक वेतन

ब्लॉक स्तर पर रखे गए युवा वालंटियर को 3000 प्रतिमाह मानदेय के रूप में दिए जाएंगे। ये शर्त रखी गई है कि वालंटियर उसी ब्लॉक का स्थायी निवासी होना चाहिए, जिस ब्लॉक में वह आवेदन कर रहा है।

यहां कर सकते हैं आवेदन
इच्छुक प्रार्थी अपना आवेदन 2 दिसंबर 2022 तक संबंधित जिले के युवा सेवा एवं खेल विभाग के कार्यालय शिमला में कर सकते हैं। अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए फोन नंबर 0177-2803981 पर संपर्क किया जा सकता है।