काेराेना की तीसरी लहर से लड़ने के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके चलते केंद्र सरकार ने पीएम केयर से हिमाचल काे 2100 ए-टाइप के ऑक्सीजन सिलेंडर जारी किए हैं जाे बुधवार को स्वास्थ्य विभाग काे मिल गए है। स्वास्थ्य विभाग ने हर जिला और मेडिकल काॅलेज में इन जीवन रक्षक उपकरणाें की सप्लाई कर दी है। बड़े जिलाें काे 150 और छाेटे जिलाें काे 100 सिलेंडर जारी किए गए हैं।
ऑक्सीजन सिलेंडर की खासियत
हर दिन 16 एमटी ऑक्सीजन की खपत
प्रदेश में हर दिन 16 एमटी मेडिकल ऑक्सीजन की खपत हाे रही है, जबकि प्रदेश ऑक्सीजन की प्राेडाेक्शन इससे कहीं अधिक 170 एमटी प्रति दिन है। वहीं दूसरी तरफ ऑक्सीजन की मांग काे पूरा करने के लिए केंद्र ने भी 2100 ऑक्सीजन सिलेंडर की खेप जारी की है।
2668 एक्टिव मरीज,15 की हालत गंभीर
प्रदेश में इस समय 2668 काेराेना के सक्रिय मरीज हैं। इनमें से 15 गंभीर है। स्टेट नाेडल अधिकारी काेराेना एमरजेंसी डाॅ. रमेश चंद ने बताया कि बुधवार को केंद्र से प्रदेश काे ए-टाइप के 2100 ऑक्सीजन सिलेंडर मिले हैं।
काेराेना के 261 नए मामलेे, एक की मौत
काेराेना संक्रमण के 261 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में इस संक्रमण के 2733 सक्रिय मरीज हाे गए हैं। बुधवार को प्रदेश के सभी जिलाें में काेराेना के मामले पाए गए है। बिलासपुर में 26, चंबा में 34, हमीरपुर में 51, कांगड़ा में 7, किन्नाैर में 4, कुल्लू में 14, लाहाैल स्पीति में 2, मंडी में 68, शिमला में 34, सिरमाैर में 8, साेलन में 10 और ऊना में 3 मामले काेराेना संक्रमण के पाॅजिटिव आए है। इससे प्रदेश में काेराेना संक्रमण का आंकड़ा बढ़ कर दाे लाख 10 हजार 980 के पहुंच गया है। इसमें 2733 काेराेना के सक्रिय मरीज है। 24 घंटे में प्रदेश में 230 लाेगाें ने काेराेना से जंग जीती है। प्रदेश में काेराेना का रिकवरी रेट 97.01 प्रतिशत पहुंच गया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.