हिमाचल प्रदेश वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा राज्य स्तरीय वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप कांगडा़ की अर्नी यूनिवर्सिटी में कराई जा रही है। इसमें प्रदेश के 8 ज़िलों के 220 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। पहले दिन यूनिवर्सिटी की ही 2 छात्राओं को अवार्ड मिले।
टूर्नामेंट के शुभारंभ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि यूनिवर्सिटी के चांसलर विवेक सिंह ने शिरकत की। उनके साथ SDM इन्दौरा भी नजर आए।
वेट के हिसाब से बनाई गई कैटेगरी
हिमाचल वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के स्टेट प्रेसिडेंट प्रदीप शर्मा ने कहा कि टूर्नामेंट में जूनियर, सीनियर, गर्ल्स, बॉयज की अलग- अलग कैटेगरी बनाई गई है। ऐज और वेट ग्रुप के बीच यह टूर्नामेंट हुआ।
पहले दिन सीनियर गर्ल्स के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें अर्नी यूनिवर्सिटी की अमीषा ने 87 किलो भार वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल और 49 किलो भार वर्ग में उषा देवी ने सिल्वर मेडल जीत कर यूनिवर्सिटी का नाम रोशन किया।
अर्नी यूनिवर्सिटी चांसलर विवेक सिंह ने विजेता छात्राओं को बधाई देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.